प्लाॅट के फर्जी दस्तावेज तैयार कर विक्रय करने की शिकायत एसपी से
किशनी।हर रोज एक जैसी शिकायतों की बाढ सी आगई है कि अमुक ब्यक्ति ने उनकी जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर कब्जा कर लिया अथवा बिक्रय कर दिया। पुलिस मुकद्दमे भी लिखती है और कार्यवाही भी करती है। पर अपराधों में कमी आने का नाम नहीं ले रही है।
एक नफर बारंटी को पुलिस ने भेजा न्यायलय
थाना क्षेत्र के गांव हीरापुर कुसमरा निवासी रामदास पुत्र मातादीन ने एसपी को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उन्होंने एक प्लाॅट क्षेत्रफल छह सौ वर्ग फुट 30 अक्टूवर 2001 को मोहल्ला कटरा कसमरा निवासी हरदत्त गुप्ता पुत्र प्यारेलाल से खरीदा था। उनका आरोप है कि आरोपी दीपक यादव पुत्र लक्ष्मण यादव निवासी यादव नगर कुसमरा ने उनके ही नाम से कूट रचित दस्तावेज तैयार कर मोहल्ला कटरा की आयशा बानो पत्नी महमूद खां के हक विक्री दिखा कर 28 जनवरी 2014 को अपने हक में वैनामा करा लिया। जबकि उनको इस प्रकरण की कोई जानकारी नहीं होपाई। जब उनको जानकारी हुई तो और वह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गये तो उनको पता चला कि आयशा बानो ने शपथपत्र पत्र पर लिखकर दिया है कि उन्होंने उक्त प्लाॅट की कोई विक्री नहीं की है ना ही अपना अंगूठा किसी कागज पर लगाया है। आरोप है कि उक्त कृत्य आरोपी दीपक कुमार द्वारा ही रचा गया है।एसपी ने थाना पुलिस को जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए है।