राज्य
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड और विकास कार्यों की समीक्षा !
आजमगढ़ -: ( 23 अप्रैल ) -: मंडलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में बुधवार को मंडलायुक्त सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर (विकास कार्यों से संबंधित) डायनामिक फार्मूला के अनुसार रैंकिंग/ग्रेडिंग की समीक्षा बैठक की गई। आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने मंडल स्तर के अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तायुक्त एवं निर्धारित समय से करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है,
इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण के साथ ही संबंधित व्यक्तियों से संतुष्टि का फीडबैक भी लेना सुनिश्चित करें, ताकि वह पुनः शिकायत ना करें। उन्होंने कहा कि जो शिकायतें प्राप्त होती हैं, उसका तत्काल उसी दिन संबंधित अधिकारी को प्रेषित कर दिया जाए। आईजीआरएस शिकायतों को निस्तारण में प्रदेश में आठवीं रैंक प्राप्त होने पर जिलाधिकारी बलिया द्वारा कैसे शिकायतों का निस्तारण कर ग्रेडिंग एवं रैंकिंग में सुधार किया गया, इसके संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
मंडलायुक्त विवेक ने मुख्य अभियंता विद्युत को दैनिक विद्युत आपूर्ति से संबंधित शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक दिन पोर्टल पर अपडेट करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश देते हुए कहा कि रोड रेस्टोरेशन कार्य की पूर्ण गुणवत्ता सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को कार्यों की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु लगातार निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से समन्वय स्थापित कर नगर पंचायत एवं नगर निकायों में फैमिली आईडी को शत प्रतिशत बनाकर रैंकिंग एवं ग्रेडिंग को बनाए रखने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने पर्यटन विभाग की रैंकिंग में गिरावट पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने शासनादेश में दी गई गाइडलाइन का अनुपालन न करने एवं कार्य में लगातार लापरवाही करने पर पर्यटन सूचना अधिकारी आजमगढ़ का वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि किसी भी विभाग के अधिकारी को तीन बार स्पष्टीकरण देने के बाद विभागीय कार्यवाही हेतु शासन को संस्तुति कर दी जायेगी। उन्होंने बीएसए को मिड डे मील की गुणवत्ता पर ध्यान देने एवं ग्राम प्रधानों, शिक्षामित्र, आंगनवाड़ी, आशा बहू के माध्यम से छात्रों की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश दिए। विवेक ने समाज कल्याण विभाग को पूर्व दशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति, सामूहिक विवाह योजना में पंजीकरण बढ़ाने एवं खंड विकास अधिकारी के माध्यम से प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने गर्भवती महिलाओं का जांच, टीकाकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि टीकाकरण कराने के प्रति उदासीन क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर टीकाकरण के प्रति प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश दिए।मंडलायुक्त ने समस्त डीपीआरओ को अन्य कार्यों में अटैच सफाई कर्मियों की संबद्धता समाप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों की टीम बनाकर विद्यालयों, प्रमुख स्थानों, बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई सुनिश्चित करायें। उन्होंने 5वें एवं 15वें वित्त आयोग के पैसे से जिस स्कूल की बाउंड्री वाल नहीं है, उसका निर्माण कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा की गाइडलाइन के अनुसार धनराशि का व्यय सुनिश्चित करें तथा गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखें।इसके साथ ही मंडलायुक्त विवेक एवं डीआईजी सुनील कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक की गई। मंडलायुक्त ने कहा कि अधिक से अधिक केसों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि न्यायालय से समन्वय बनाकर जिस केस में सजा हो सकती है, उसमें सजा दिलायें। उन्होंने कहा कि महिला कोर्ट में अधिक से अधिक केसों का निस्तारण कराया जाए। उन्होंने सड़क सुरक्षा एवं ई रिक्शा की समीक्षा करते हुए कहा कि ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के द्वारा ई रिक्शा के संबंध में दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया जाए।
उन्होंने कहा कि तस्कर गिरोह के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि ई रिक्शा का रूट निर्धारित करें तथा अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहनों पर दोनों व्यक्तियों को हेलमेट लगाना अनिवार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पर भी निगरानी सुनिश्चित करें, ताकि बिना हेलमेट वाले पेट्रोल न लेने पाए।बैठक में दिग आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह, एडिशनल कमिश्नर शमशाद हुसैन, जिलाधिकारी बलिया प्रवीण कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्र, तीनों जनपद के मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित मंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।