ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक ने दिवाली ( Diwali) पर जलाए दीये

लंदन. भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचने वाले हैं. इस पद के लिए उनकी प्रतिद्वंद्वी पेनी मॉर्डंट ने ठीक दिवाली ( Diwali) के दिन पीएम पद की रेस से हटने का ऐलान कर दिया, जिसके बाद सुनक को कंजरवेटिव पार्टी का निर्विरोध नेता चुन लिया गया.
ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री 42 वर्षीय सुनक को कंजरवेटिव पार्टी के 357 में से आधे से अधिक सांसदों का समर्थन मिला, जबकि उन्हें जीत के लिए कम से कम 100 सांसदों के समर्थन की जरूरत थी.
तो आईए जानते हैं ब्रिटेन के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने वाले ऋषि सुनक के बार में खास बातें…
सुनक का जन्म 1980 में साउथेम्प्टन में हुआ था. उन्होंने विनचेस्टर कॉलेज से दर्शनशास्त्र में डिग्री हासिल की और फिर ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में राजनीति और आर्थिक क्षेत्र में आगे बढ़े. इसके बाद स्टैनफोर्ड से एमबीए की डिग्री हासिल की.
सुनक के माता-पिता दोनों भारतीय मूल के हैं. उनके पिता यशवीर रिटायर्ड डॉक्टर हैं, जबकि मां ऊषा सुनक फार्मासिस्ट हैं. वह 1960 के दशक में पूर्वी अफ्रीका से यूके चले गए.
वैसे सुनक के दादा-दादी ब्रिटिश शासन वाले भारत में पैदा हुए थे, लेकिन उनका जन्मस्थान मौजूदा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला में स्थित है. इस प्रकार नए ब्रिटिश नेता एक भारतीय और एक पाकिस्तानी दोनों है.
ऋषि सुनक ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की है. कृष्णा और अनुष्का उनकी दो बेटियां हैं.
सियासत में कदम रखने से पहले ऋषि सुनक इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स में एनालिस्ट थे. सुनक फिर बच्चों के निवेश (टीसीआई) फंड में भागीदार बनकर हेज फंड में चले गए.
ऋषि सुनक ने संसद में भगवद् गीता पर हाथ रखकर यॉर्कशायर के सांसद के रूप में शपथ ली. ऐसा करने वाले वह ब्रिटेन के पहले सांसद थे.
42 वर्षीय सुनक अब तक सरकार में विभिन्न भूमिकाएं निभा चुके हैं. वह वर्ष 2018-19 में स्थानीय सरकार में जूनियर मंत्री थे. इसके बाद वह 2019-20 में ट्रेजरी के मुख्य सचिव बने. सुनक इसके बाद वर्ष 2020-22 में ब्रिटेन के वित्तमंत्री बने.
बोरिस जॉनसन के नेतृत्व वाली सरकार में ऋषि सुनक ने बतौर वित्तमंत्री डाउनिंग स्ट्रीट पर स्थित अपने आवास पर दिवाली के दीये जलाए थे.
ऋषि सुनक की कुल संपत्ति 700 मिलियन पाउंड से अधिक है. इसमें यॉर्कशायर में एक हवेली के मालिक होने के अलावा ऋषि और उनकी पत्नी अक्षता के पास मध्य लंदन के केंसिंग्टन में एक बंगला है.
सुनक ने कोविड-19 महामारी के दौरान चलाई गई योजनाओं को लेकर देश दुनिया में सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने लॉकडाउन के 18 महीनों के दौरान नौकरियों और कारोबार को बचाने के लिए अरबों पाउंड की योजनाएं लागू, जिसके लिए उनकी काफी तारीफ भी हुई.