main slideराष्ट्रीय

भारत बायोटेक की इंट्रानेजल कोरोना वैक्सीन INCOVACC की कीमत तय

कोवाक्सीन (Covaxin) या कोविशील्ड (Covishield) के साथ (fixed price) पूरी तरह से टीका लगाए गए लोगों के लिए बूस्टर शॉट के रूप में इंट्रानेजल वैक्सीन (fixed price) को मंजूरी मिली थी।

http://बैंक लोन धोखाधड़ी: वीडियोकॉन के पूर्व चेयरमैन गिरफ्तार

भारत बायोटेक की नाक के जरिए दी जाने वाली इंट्रानेजल कोरोना वैक्सीन INCOVACC की कीमत तय कर दी गई है। इस वैक्सीन की खुराक की कीमत फिलहाल लगभग 1000 रुपये पड़ेगी। सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन की कीमत 325 रुपये होगी।

http://NEET UG 2022 : स्ट्रे वैकेंसी राउंड में आरक्षण नहीं देने पर, क्रिसमस पर्व पर सुनवाई

वॉशिंगटन विश्वविद्यालय के सहयोग से तैयार भारत बॉयोटेक ने नेजल वैक्सीन को किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया केंद्र सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान में iNCOVACC को शामिल करने को मंजूरी दे दी है।

http://हार्ट डिजीज से जूझ रहे बच्चों के लिए SGPGI लखनऊ में सुपर स्पेशियलिटी विंग शुरू

टीके के जरिए ऐसा कोविड प्रतिरक्षक तंत्र विकसित किया है, जो अमेरिका में भी नहीं है। बता दें, चीन में ओमिक्रॉन के वैरिएंट बीएफ.7 के कारण बुरा हाल लाखों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं और हजारों मौतें हो रही हैं। वही ब्राजील व अमेरिका में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी की खबर है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button