main slideअंतराष्ट्रीय

इस्राइल सत्ता की कमान संभालेंगे बेंजामिन नेतन्याहू ?

इस्राइल (command) में सबसे लंबे कार्यकाल वाले नेतन्याहू 12 साल प्रधानमंत्री रह चुके हैं। वही सत्ता की कमान फिर पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के हाथ में आती दिख रही है। चुनाव मुख्यालय में नेतन्याहू ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। इस्राइल के लोगों से विश्वास का वोट हासिल (command) कर लिया है।

एग्जिट पोल में 120 सदस्यीय इस्राइली संसद में नेतन्याहू की पार्टी को 61-62 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया था। बहुमत के लिए पर्याप्त है। एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री यायर लैपिड के नेतृत्व वाले गुट को 54-55 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था। करीब 18 माह पहले नेतन्याहू ने पीएम पद छोड़ना पड़ा था।

देश में चार साल से भी कम समय में पांचवीं बार चुनाव हो रहे हैं। अरब लोगों के वोट इस्राइल में निर्णायक भूमिका में रहते हैं, इस बार ये 20 फीसदी वोट तीन पार्टियों में बंट गए। इसलिए नेतन्याहू और उनकी पार्टी की जीत तय मानी जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button