उत्तर प्रदेश

औंछा के आर पी एस एजुकेशनल अकेडमी में मनाया गया बसन्त पंचमी का पर्व बच्चो ने किए तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम !

आर पी एस एजुकेशनल अकेडमी विद्यालय में बसंत पंचमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के शुरुआत में विद्यालय के खंड शिक्षा अधिकारी जमील अहमद ने मां सरस्वती की छवि पर माल्यार्पण कर एवं दीप जलाकर साथ ही फल मिठाई आदि का भोग लगाया | उन्होंने बताया कि जब ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की तो सभी सृष्टि के प्राणी और प्रकृति वाणी विहीन थे। तबसे ब्रह्मा जी को बहुत चिंता हुई उन्होंने भगवान विष्णु से कहा यह वाणी विहीन पृथ्वी वाणी युक्त कैसे होगी कोई सलाह दीजिए |

विष्णु भगवान ने ब्रह्मा जी से कहा कि आप सरस्वती देवी को प्रकट कराइए वह वाणी की देवी है । उनके प्रकट होने से पृथ्वी में स्वर गुंजित हो जाएगा यह सुनकर ब्रह्मा जी ने ऐसा ही किया जिस दिन सरस्वती मां को ब्रह्मा जी ने प्रकट कराया वह दिन माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी का दिन था जिसे बसंत पंचमी भी कहते है। अर्थात यह दिन मां सरस्वती का प्रकट दिवस माना जाने लगा तब से लेकर आज तक हम लोग बसंत पंचमी के दिन विद्यालयों वा अन्य संस्थानों में घरों पर आज के दिन सरस्वती मां की पूजा पीले वस्त्र पहनकर पीले मिठाई से भोग लगाकर पीले फल अर्पित कर कुछ लोग आज के दिन व्रत भी रखते हैं और व्रत की शुरुआत मां वीणा वादिनी के पूजा अर्चना के साथ करते हैं विद्यालय की बच्ची दर्शा जो मां सरस्वती का रूप धारण किए थी उसकी सभी स्टाफ ने आरती उतारी इसके बाद बच्चों और विधालय के स्टाफ ने सभी की बुद्धि विवेक ज्ञान और समाज से तमाम बुराइयों को दूर करने मां वीणा वादिनी की प्रार्थना की विद्यालय की छात्राओं मेंअंशिका , लवी ,हिमांशु ,पवन, शिवम, रितिक ,आरजू ,
आदि ने प्रस्तुतियां दीं।
इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक मानसिंह यादव , डारेक्टर आशीष यादब, सुरेन्द्र देव सैनी पूर्व प्रधान मचल सिंह पूर्व प्रधान पवन मिश्रा , रेखा यादव , प्रियंका यादब , पूजा गुप्ता , हिरदेश यादव , कीर्ति , नीलम आशा ,सीमा ,साधना , आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button