सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को प्रशासन ने कराया ध्वस्त, कब्जाधारियों में मचा हड़कंप !
कौशाम्बी -: राजस्व विभाग की टीम ने नायब तहसीलदार मंझनपुर की अगुवाई में पुलिस बल व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी की उपस्थिति में ग्राम पाता की दो अलग-अलग सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे को हटवाकर सराहनीय कार्रवाई की। ग्राम पाता स्थित बंजर भूमि की श्रेणी में आती है, पर युवक द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा था। इस पर अस्थायी निर्माण व अतिक्रमण की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार मंझनपुर के नेतृत्व में राजस्व टीम, पुलिस बल तथा अधिशासी अधिकारी की मौजूदगी में कार्रवाई कर उक्त कब्जा ध्वस्त कर दिया गया।
वहीं, ग्राम पाता की ही आराजी पर कुछ लोगों द्वारा मिट्टी डालकर कब्जा करने का प्रयास किया गया था। समय रहते प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर नायब तहसीलदार की उपस्थिति में उक्त अवैध कब्जा हटवा दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से गांव में अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है, जबकि स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। नायब तहसीलदार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी कीमत पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इस प्रकार की सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।