एक रेलवे(railway) स्टेशन ऐसा भी! आलीशान महल और मॉल से भी सुंदर

न्यूयॉर्क : रेलवे (railway) स्टेशन का जिक्र होते ही भीड़भाड़ और ट्रेनों की आवाजाही से होने वाला शोर-शराबा जहन में आने लगता है लेकिन इस हाईटेक युग में अब रेलवे स्टेशन भी मॉर्डन होते जा रहे हैं. भारत में कुछ स्टेशनों को एयरपोर्ट की तरह डिजाइन किया जा रहा है. इसी कड़ी में अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल की खूबसूरती और चर्चे पूरी दुनिया में है. यह स्टेशन दुनिया के सबसे लंबे स्टेशनों में से एक है और इसकी भव्यता देखते ही बनती है.
ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल न्यू यॉर्क शहर के मिडटाउन मैनहट्टन में 42वीं स्ट्रीट और पार्क एवेन्यू में स्थित है, जिसका निर्माण 1901 से 1903 के दौरान किया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस भव्य और खूबसूरत रेलवे स्टेशन को बनाने के लिए हर रोज आज 120 साल पहले 10 हजार लोग काम करते थे. यही वजह है कि ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल अपनी वास्तुकला और डिजाइन के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है.
इस रेलवे स्टेशन पर 44 प्लेटफॉर्म बने हैं और यहां एक साथ 44 ट्रेन आकर खड़ी हो सकती है. कई हॉलीवुड फिल्मों में इस खूबसूरत रेलवे स्टेशन को दिखाया जा चुका है. क्योंकि यहां अक्सर फिल्मों की शूटिंग होती है.
ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल से रोजाना 1.25 लाख यात्री सफर करते हैं. दिनभर में यहां से कुल 660 ट्रेनें स्टेशन से गुजरती हैं. ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल कुल 48 एकड़ में फैला है.
इस स्टेशन पर दो अंडरग्राउंड लेवल हैं. यहां एक खुफिया प्लेटफॉर्म भी है जो स्टेशन के ठीक बगल में बने वॉल्डोर्फ एस्टोरिया होटल के ठीक नीचे है.