अंतराष्ट्रीय

850 एस्टेरॉयड(asteroids )हैं जो पृथ्वी के पास मौजूद हैं

वॉशिंगटन. एस्ट्रोनॉमर्स की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने सोमवार को एक बड़े एस्टेरॉयड की खोज की है जिसके भविष्य में पृथ्वी से टकराने की संभावना है.  एस्टेरॉयड(asteroids ) की कक्षा पृथ्वी की कक्षा को क्रॉस करती है जिसके कारण भविष्य में भीषण टक्कर की आशंका बनी हुई है. 1.5 किलोमीटर लंबे इस एस्टेरॉयड को 2022 AP7 के नाम से जाना जाता है जिसे ऐसे क्षेत्र में खोजा गया है जहां सूर्य की तेज किरणों के कारण अक्सर कुछ दिखाई नहीं पड़ता है.

डार्क मैटर का अध्ययन करने के लिए विकसित किये गए विक्टर एम ब्लैंको टेलीस्कोप की मदद से इस एस्टेरॉयड को समय रहते खोजना बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. प्रोजेक्ट पर काम करने वाले खगोलविद स्कॉट शेपर्ड ने बताया कि 2022 एपी 7 पृथ्वी की कक्षा को पार करता है, जो इसे एक संभावित खतरनाक एस्टेरॉयड बनाता है. साथ ही किसी भी परिक्रमा करने वाली वस्तु की तरह ही यह एस्टेरॉयड भी गुरुत्वाकर्षण बल के कारण पृथ्वी की ओर खींचा जा सकता है.

सूर्य का चक्कर लगाने में लगते हैं पांच वर्ष
कई वेधशालाओं का संचालन करने वाले यूएस-वित्त पोषित अनुसंधान समूह, NOIRLab ने कहा कि हाल ही में खोजा गया एस्टेरॉयड सबसे बड़ी वस्तु है जो पिछले आठ वर्षों में पृथ्वी के लिए संभावित रूप से खतरनाक है. ज्ञात हो कि 2022 AP7 को अपनी वर्तमान कक्षा के तहत सूर्य का चक्कर लगाने में पांच साल लगते हैं, जो फिलहाल पृथ्वी से अपने निकटतम बिंदु पर कई मिलियन किलोमीटर दूर रहता है.

जोखिम कम लेकिन आशंका मौजूद
वैज्ञानिकों का मानना है कि फिलहाल पृथ्वी को इस एस्टेरॉयड से बड़ा खतरा नहीं है लेकिन भविष्य में गुरुत्वाकर्षण बल के कारण धीरे धीरे एस्टेरॉयड अपनी दिशा को बदल सकता है. वैज्ञानिकों ने अब तक एक किलोमीटर से बड़े ऐसे 850 एस्टेरॉयड की सूची बनाई है जो पृथ्वी के पास मौजूद हैं. 2022 AP7 को इन एस्टेरॉयड में सबसे पास मौजूद एस्टेरॉयड में से एक बताया गया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button