अंतराष्ट्रीय

डोमिनिक राब(Dominic Raab ) ब्रिटेन के उप-प्रथानमंत्री बनाए

लंदन. डोमिनिक राब (Dominic Raab ) ब्रिटेन के उप-प्रधानमंत्री और न्याय मंत्री नियुक्त किए गए हैं. जबकि, सुएला ब्रेवरमैन को देश का गृह मंत्री बनाया गया है. इनके अलावा बेन वॉलेस ब्रिटेन के रक्षा सचिव बने रहेंगे. कंजरवेटिव पार्टी ने मंगलवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी. गौरतलब है कि ऋषि सुनक ने आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री बनते ही काम शुरू कर दिया. उनके पीएम बनते ही ब्रिटेन की राजनीति में हलचल मच गई थी. अटकलों का बाजार गर्म हो गया था कि आखिर सुनक किन लोगों को कैबिनेट में शामिल करेंगे.

नेताओं की नजर इस पर थी कि नए पीएम पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस जैसी गलतियां न दोहरा दें. बता दें, ट्रस ने अपनी सरकार बनते ही वफादारों की फौज खड़ी कर दी थी. दूसरी ओर, पीएम बनते ही सुनक की सराहना और आलोचना शुरू हो गई. कुछ मीडिया संस्थानों ने उनके नेतृत्व को देश के लिए एक ‘‘नई सुबह’’ बताया, जबकि अन्य ने उनकी ‘‘जीत की वैधता’’ पर सवाल उठाए. एक अखबार ने उनकी एक तस्वीर के साथ शीर्षक लगाया, ‘‘एकजुट हो जाओ, अन्यथा खत्म हो जाओगे-सुनक की टोरी सांसदों को चेतावनी.’’ एक अखबार ने ‘‘लोकतंत्र की समाप्ति’’ शीर्षक के साथ उनकी जबरदस्त आलोचना की.

सुनक की कैबिनेट में ये नेता शामिल
जर्मी हंट-चांसलर, पैनी मोरडॉन्ट-कॉमंस लीडर, सुएला ब्रेवरमैन-गृह मंत्री, ग्रांट शैप्स-वित्त मंत्री, डोमिनिक राब- डिप्टी पीएम-न्याय मंत्री, जेम्स क्लवरली-विदेश मंत्री, सिमोन हार्ट-चीफ व्हिप, बेन वॉलेस- रक्षा मंत्री, नदीम जहावी-पार्टी चेयरमैन, ओलिवर डॉडेन- लेंकास्टर डची.

इनको दिखाया बाहर का रास्ता
इस्तीफा देने वालों में जैकब रीस-मोग, ब्रेनडन लेविस, रोबर्ट बकलैंड शामिल हैं. इनके अलावा जेक बैरी, किट माल्टहाउस, क्लो स्मिथ, रानिल जयवर्दने, सिमोन क्लार्क, वेंडी मॉर्टोन, विकी फोर्ड, आलोक शर्मा को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

सुनक ने किया ये वादा
आधिकारिक तौर पर पीएम बनने से पहले सुनक ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर कहा- मैं अपनी पार्टी का नेता चुना गया हूं. मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं उसी मानवता के साथ काम करूंगा और आपके और आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य निर्माण करने पर कार्य करूंगा. उन्होंने कहा- मैं अपने देश को न सिर्फ शब्दों से, बल्कि गतिविधियों के साथ एकजुट करूंगा. सुनक ने कहा- मेरी सरकार ऐसी अर्थव्यवस्था का निर्माण करेगी जो ब्रेक्सिट के अवसरों का अधिकतम लाभ उठाए.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button