main slideअंतराष्ट्रीय

भारत में जाली नोट सप्लाई करने वाला ISI एजेंट मारा गया

काठमांडू । नेपाल (ISI Agent) में ISI एजेंट (ISI Agent) लाल मोहम्मद पर 2 अज्ञात बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी। गोलियां सिर, छाती और पेट में लगने मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 22 सितंबर को इंटेलिजेंस एजेंसी ने खुलासा करते हुए कहा- 55 साल का लाल मुहम्मद ISI एजेंट और पाकिस्तान और बांग्लादेश से नेपाल और भारत में फर्जी भारतीय नोट सप्लाई करता था। नेपाल आने वाले दूसरे ISI एजेंट्स को पनाह भी देता था। इसके अलावा वह दाऊद की डी गैंग के संपर्क में भी था।

नेपाल पुलिस के मुताबिक, लाल मोहम्मद कॉन्ट्रैक्ट किलर जुलाई 2007 में लाल मोहम्मद को गिरफ्तार किया । उसने काठमांडू के अनामनगर में जाली नोट बनाने वाले एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में D गैंग के शार्प शूटर मुन्ना खान को भी अरेस्ट किया गया था। कोर्ट ने इन्हें 10 साल की सजा सुनाई थी।

लाल मोहम्मद के परिवार ने बताया कि जुलाई 2017 में जेल से रिहा होने के बाद उसने काठमांडू के गोठाटार में गारमेंट्स का बिजनेस शुरू कर दिया था। 19 सितंबर से पहले भी उसे जान से मारने की कोशिश की गई थी। उसने काठमांडू पुलिस से प्रोटेक्शन मांगा था। लाल मोहम्मद ने पुलिस को एक एप्लिकेशन दी थी, जिसमें लिखा था- मेरी जान को खतरा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button