खेती - बारी

पीएम किसान की राशि हो सकती है दोगुनी!

नई दिल्ली:पीएम किसान की राशि हो सकती है दोगुनी!, खाते में आएंगे 4000 रुपये, मोदी सरकार दे सकती है 12.13 करोड़ से अधिक किसानों को बड़ी सौगात
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्टर्ड देश के 12.13 करोड़ से अधिक किसानों के लिए खुशखबरी है। मोदी सरकार बहुत जल्द उन्हें बड़ी सौगात देने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजाना की राशि दोगुनी करने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा हुआ तो किसानों को सालाना 6000 की जगह 12000 रुपये तीन समान किस्तों में मिलेंगे।

बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस मंत्री के अनुसार पीएम किसान सम्मान निधि की रकम दोगुनी होने वाली है। सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। हालांकि केंद्र सरकार ने मंत्री के इस दावे की पुष्टी नहीं की है। वहीं, आम किसानों को भी ये उम्मीद है कि 2024 से पहले सरकार पीएम किसान की राशि में इजाफा कर सकती है।

बता दें पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अबतक केंद्र सरकार 2000-2000 रुपये की 9 किस्तें जारी कर चुकी है। पहली किस्त के रूप में जहां 3,16,06,630 किसानों के खाते में 2000 रुपये की रकम पहुंची तो 9वीं किस्त में अब तक 9,90,95,145 किसानों को पैसा भेजा चुका है। अभी 30 नवंबर तक बाकी बचे किसानों के खाते में 9वीं किस्त के पैसे भेजे जाएंगे।

पीरियड लाभार्थी किसान
अगस्त-नवंबर 2021-22 9,90,95,145 अप्रैल-जुलाई 2021-22 11,06,55,521दिसंबर-मार्च 2020-21 10,23,04,890अगस्त-नवंबर 2020-21 10,22,75,827अप्रैल-जुलाई 2020-21 10,49,23,987दिसंबर-मार्च 2019-20 8,95,54,570अगस्त-नवंबर 2019-20 8,76,18,166अप्रैल-जुलाई 2019-20 6,63,17,649दिसंबर-मार्च 2018-19 3,16,06,630
स्रोत: (https://pmkisan.gov.in/)

बता दें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2018 में हुई है। योजना का उद्देश्य 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करनी है। अमरेंद्र प्रताप ने कहा कि अब तक इस स्कीम में 1.38 लाख करोड़ रुपए से अधिक की रकम खातों में भेजी जा चुकी है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास खेती की जमीन के कागज होने चाहिए। इसके अलावा आधार कार्ड, अपडेटेड बैंक अकाउंट, ऐड्रेस प्रूफ, खेत संबंधी जानकारी और पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए। पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें…

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button