अंतराष्ट्रीय
यूरोप के एक छोटे से देश ने चीन को दिया चुनौती !

यूरोप के छोटे से देश ने दी चीन को चुनौती, उइगर मुसलमानों पर अत्याचार को ‘नरसंहार’कहा
छोटे से देश लिथुआनिया ने चीन की अगुआई वाले चीन और मध्य और पूर्वी यूरोपीय देशों के बीच सहयोगफोरम से अलग होने का फैसला किया है. 28 लाख से भी कम आबादी वाले लिथुआनिया के इस फैसले को सीधे-सीधे चीन को चुनौती देना माना जा रहा है.