केबिन पीटरसन के सर्ट लेस होने पर क्रिसगेल ने लिया मजाकिया कमेंट

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 टलने के बाद इस टूर्नामेंट से जुड़े कई क्रिकेटर्स और कमेंटेटर्स मालदीव पहुंच चुके हैं और नीले समंदर का लुत्फ उठा रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने इस खूबसूरत मुल्क पहुंचकर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो शर्टलेस नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन दिया है, ‘द रेड लिस्ट.’
केविन पीटरसन ( के इस पोस्ट पर क्रिस गेल ने जमकर मजे लिए हैं. गेल ने पीटरसन के बढ़ते पेट को लेकर मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘दोस्तों मेरा यकीन करो, वो अपना पेट दिखाकर बेहद बुरे लग रहे हैं. ये काफी खराब लग रहा है, आप रेड लिस्ट हो चुके हो, केविन पीटरसन, और वो मुझसे भी कम उम्र के हैं.’
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए कुछ मैचों में अहम योगदान दिया. उन्होंने टूर्नामेंट के 14वें सीजन में कुल 8 मैचों में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने 25.42 की औसत और 133.83 की स्ट्राइक रेट से कुल 178 रन बनाए.