अंतराष्ट्रीय

संसार का सबसे लम्बा खरगोश हो गया चोरी,जाने मालिक ने क्या रखा ईनाम

लंदन : दुनिया के सबसे बड़े खरगोश डैरियस की चोरी हो गई है. उसे आखिरी बार शनिवार को इंग्लैंड के स्टॉउलटन गांव के लगभग 130 मील उत्तर-पश्चिम दूर एक बाड़े में देखा गया था. फिलहाल अधिकारियों को नहीं लगता कि वह अभी काफी दूर जा पाया है. डैरियस की खोजबीन जारी है.

खरगोश डैरियस के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है, क्योंकि वह करीब 4 फीट और 3 इंच लंबा है. गिनीज रिकॉर्ड होल्डर डैरियस को दुनिया का सबसे लंबा खरगोश होने का खिताब हासिल है और यह खिताब उसके पास 2010 से है

वहां के लोकल पुलिस ने बताया कि यह माना जा रहा है कि महाद्वीपीय के विशालकाय खरगोश डैरियस को शनिवार की रात उसके मालिक की प्रॉपर्टी स्थित बगीचे के बाड़े से चुराया गया. डैरियस के मालिक एनेट एडवर्ड्स ने गायब हुए खरगोश के बारे में जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणा की. एनेट ने मंगलवार को $2,750 यानी दो लाख रुपए से ज्यादा का इनाम रखा है.
रविवार को एडवर्ड्स ने ट्वीट कर बताया था कि डैरियस की चोरी कर ली गई है और उसने उसे वापस करने की गुहार भी लगाई थी. उन्होंने यह भी बताया था कि उसकी ब्रीडिंग के लिए अब वह बहुत बूढ़ा हो गया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button