पूर्व की सूची के सदस्यों को ही वैधता देते हुये चुनाव कराने का आदेश !
सोनभद्र -: (मधुपुर ) -: श्री चंद्रगुप्त मौर्य इंटरमीडिएट कॉलेज मधुपुर सोनभद्र में कार्यालय सहायक निबंधक फॉर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स वाराणसी द्वारा सत्र 2023-24 की 5१० सदस्यों की सूची को निरस्त करते हुए सत्र 2017-18 की 454 सदस्यी सूची को वैध माना।
कार्यकारणी के वर्तमान अध्यक्ष श्री उदयनाथ सिंह पूर्व प्रबंधक रामचंद्र सिंह एडवोकेट, कमलेश सिंह एडवोकेट, अमरेश बहादुर सिंह, कमलेश कुशवाहा, मनोज कुशवाहा व डॉक्टर रविशंकर सिंह एवं अन्य लोगों के साथ एक प्रतिनिधिमंडल संयुक्त शिक्षा निदेशक विंध्याचल मंडल, मीरजापुर से मिलकर उपरोक्त के क्रम में श्री चंद्रगुप्त मौर्य इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रबंध समिति का चुनाव कराने की मांग की गई जिसके क्रम में संयुक्त शिक्षा निदेशक विंध्याचल मंडल, मिर्जापुर के द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक, सोनभद्र को व प्रधानाचार्य श्री चंद्रगुप्त मौर्य इंटरमीडिएट कॉलेज मधुपुर, सोनभद्र को चुनाव प्रक्रिया चालू करने को आदेशित किया गया।
जिसका क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बना हुआ है विशेष लोगों का कहना है कि क्षेत्र के अथक प्रयास से यह परिणाम सामने आया है विद्यालय समाज की संपत्ति है और समाज के हाथ में होनी चाहिए और तत्काल चुनाव कराए जाने की जिला विद्यालय निरीक्षक से आग्रह किया गया.