उत्तर प्रदेश

विचारों पर ताला और मूर्तियों पर माला चढ़ाने से समाज का उत्थान नही होगा, सन्तोष भार्गव !

सीतापुर -:  परमपूज्य बोधिसत्व, विश्व रत्न, भारतीय संविधान के रचियता बाबा साहेब डा भीमराव अंम्बेडकर जी की 134 वीं जयंती के शुभ अवसर पर आज विधानसभा मिश्रिख के ग्रामसभा चाँदपुर में सैकडों ग्रामवासियों की उपस्थिति में बाबा साहेब की प्रतिमा पर तमाम साथियों के साथ माल्यार्पण कर अपने मसीहा को याद किया और कृतज्ञता प्रकट की । इस अवसर पर कांग्रेस नेता सन्तोष भार्गव ने सभा को सम्बोधित करते हुवे कहा आज का दवा कुचला समाज महापुरुषों के विचारों पर जिस प्रकार से ताला लगा कर रखा है,उससे भला होने वाला नही हम सभी को बाबा साहब के विचारों पर अमल ही नही अपने जीवन का अंग बनाना पड़ेगा तभी हम और समाज को उन्ती के शिखर तक ले जा सकते हैं।
                                                    बाबा साहब समूचे समाज के प्रेणास्रो हैं,उन्होंने हर वर्ग की उनती हेतु कार्य किया,आज देश की महिलाओं की दशा बाबा साहब की ही देन है,जो हर क्षेत्र में उनकी भागीदारी देखने को मिलती है।डॉ महेश प्रसाद राजवंशी ने कहा आज भले ही बाबा साहब हम सबके बीच नही हैं,लेकिन उनके दिये अधिकार हमे उनके जीवित होने का प्रमाण हर वक्त देते रहते है।हम जिस समाज मे गिने जाते हैं वही समाज हमे जानवरों से भी बत्तर जिंदगी जीने पर मजबूर किया,बाबा साहब की दिए अधिकारों से ही आज इस देश का दवा कुचला समाज बराबरी से जी रहा है।गया प्रसाद जी ने कहा आज भी हम जिस बराबरी पर होने चाहिए नही पहुँच सके जिसका प्रमुख कारण शिक्षा है।हम भले एक पहर का भोजन करें लेकिन अपने बच्चों को जरूर शिक्षित करें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button