सेना शिक्षा कोर का दूसरा पुनर्मिलन समारोह संपन्न !

लखनऊ-: सेना शिक्षा कोर एन ई 52 का दूसरा पुनर्मिलन समारोह संपन्न हुआ। जिसमें देश के कोने कोने से परिवार के साथ आए वेटरन्स साथियों ने हर्षोल्लास के साथ अपनी स्मृतियों को जीवंत करते हुए पुनः अनुशासित, संगठित रहते हुए पूर्ण जीवन समाज की सेवा, प्रशासन को सहयोग देने के संकल्प के साथ दूसरा पुनर्मिलन लखनऊ चारबाग स्थित कांटिनेंटल होटल में मनाया।
अधिवक्ता विजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि, कार्यक्रम अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी यादें और अनुभव को साझा करने का अतुलनीय प्रयास है, भूतपूर्व सैनिकों को ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई। कार्यक्रम का शुभारंभ वयोवृद्ध पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर दिवान सिंह वल्दिया तथा वीर नारी मिसेज ध्यानी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया।
समारोह में कॉर्प्स गीत, वीरगति प्राप्त सैनिक साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर वीर नारियों को सम्मानित किया गया , वयोवृद्ध सैनिकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति एवं आपसी मिलन के साथ समारोह संपन्न हुआ।कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में सहयोग के लिए टीम लखनऊ को हार्दिक धन्यवाद देते हुए मशाल को मेरठ टीम को हस्तांतरित कर दिया गया और संकल्प लिया गया कि, अगले वर्ष हम पुनः मिलेंगे ।
कार्यक्रम में कर्नल सुखवीर भदौरिया, कर्नल गजेंद्र भदौरिया कप्तान एस एन दुबे तथा कप्तान राजेंद्र सिंह वल्दिया अपनी टीम सहित शामिल हुए, मंच संचालन सूबेदार हरीश मिश्र ने किया।