अंतराष्ट्रीय

भारत के आरोप पर पाकिस्तान का बयान ,कुलभूषण जाधव मामले को अन्य भारतीय कैदी से नहीं जोड़ा जा रहा

 

इस्लामाबाद :भारतीय विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव की टिप्पणी के एक एक दिन बाद किया गया है।पाकिस्तान ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने कुलभूषण जाधव मामले को किसी अन्य भारतीय कैदी के साथ जोड़ने का प्रयास नहीं किया है।

गुरुवार को श्रीवास्तव ने कहा था कि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव के मामले को दूसरे कैदी के मामले से जोड़ने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के मुताबिक भारतीय उच्चायोग के वकील शाहनवाज नून ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय को बताया है कि भारतीय उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया मृत्यु दंड का सामना कर रहे जाधव के लिए वकील की नियुक्ति को लेकर भारत के रुख को स्पष्ट करना चाहते हैं।

कुलभूषण जाधव की मौत की सजा की होगी समीक्षा, पाकिस्तान की संसदीय समिति ने विधेयक को दी मंजूरी

हालांकि, भारत ने कहा कि नून इस बारे में बोलने के लिए अधिकृत नहीं है और ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने पाकिस्तान के सत्ता प्रतिष्ठान के दबाव के तहत यह कदम उठाया। उल्लेखनीय है कि जासूसी और आतंकवाद में शामिल होने के आरोप में भारतीय नौसेना से अवकाश प्राप्त 50 वर्षीय अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में मौत की सजा सुनाई थी।

भारत ने पाकिस्तान के सैन्य अदालत के फैसले और जाधव को राजनयिक संपर्क देने से इनकार करने के खिलाफ वर्ष 2017 में ही अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का रुख किया था। हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत ने जुलाई 2019 में दिए फैसले में कहा कि पाकिस्तान जाधव को दोषी ठहराने और सजा देने के फैसले की प्रभावी तरीके से समीक्षा करे और पुनर्विचार करे। इसके साथ ही अदालत ने भारत को बिना देरी जाधव तक राजनयिक पहुंच देने का आदेश दिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button