main slide

कॉलोनी में घूमते दिखा हाथी का ‘कुनबा’, काफी देर टहलकर जंगल में लौटा !

हरिद्वार :-  आबादी के बीच कॉलोनी में घूमते दिखा हाथी का ‘कुनबा’, काफी देर टहलकर जंगल में लौटाहाथी निर्माणाधीन भवन के किनारे से होकर गुजर गए। गनीमत रही कि बारिश के कारण लोग घरों में ही थे। वरना अनहोनी हो सकती थी।हरिद्वार-लक्सर रोड पर हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर मिस्सरपुर की शिव विहार कॉलोनी में पहुंच गया। सुबह करीब सात बजे दो मादा, एक नर हाथी और एक बच्चा हाथी कॉलोनी में पहुंचा तो लोगों में दहशत मच गई।हाथी निर्माणाधीन भवन के किनारे से होकर गुजर गए। गनीमत रही कि बारिश के कारण लोग घरों में ही थे। वरना अनहोनी हो सकती थी। हाथियों का समूह बगैर किसी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए कॉलोनी का पूरा भ्रमण फिर जंगल में लौट गया।

https://www.facebook.com/61556421666334/videos/917948239811873

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button