प्रमुख ख़बरें

जनपद की सीमा में स्पीड कैमरे स्थापित कराये जाएं-जिलाधिकारी

( रामजी लाल गोस्वामी)
मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट): जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यूपीडा, नेशनल हाईवे ऑथोरिटी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद की सीमा में स्पीड कैमरे स्थापित कराये जाएं, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण सुनिश्चित करें कि जनपद के किसी भी मुख्य मार्ग पर गढ्ढे न हों, जनपद की प्रत्येक सड़क गढ्ढामुक्त रहे. मुख्य मार्गों पर सड़क सुरक्षा सम्बन्धी साईनेज लगाये जाये, नगर के मुख्य चौराहों पर स्थापित यातायात सिग्नल चालू दशा में रहें, जहां ट्रेफिक लाइट खराब हैं, नगर पालिका प्राथमिकता पर ठीक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण, अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय को आदेशित करते हुए कहा कि मुख्य मार्गों के किनारे कहीं भी अनाधिकृत कब्जे न हो, विद्युत पोल के कारण आवागमन में कहीं भी अवरोध न हो सुनिश्चित किया जाए।

70 देशों के राजदूत व 150 विदेशी डेलिगेट्स भी देखेंगे अलौकिक नजारा !

उन्होने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मद्द कर उन्हें 01 घंटे के भीतर चिकित्सालय पहुंचाकर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर सम्मानित किया जाये, दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के लिए पहला 01 घंटा बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए आमजन को घायलों की मदद कर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया जाये। श्री सिंह ने बैठक में उपस्थित विद्यालयों के प्रबंधकों से कहा कि अपने-अपनेविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब के माध्यम से बच्चों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें, छात्रों के माध्यम से उनके घर तक यातायात नियमों का पालन करनें, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करनें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग करनें, वाहन चलाते समय ईयर फोन, मोबाइल का प्रयोग न करनें का संदेश पहुंचाया जाये, विद्यालयों में सड़क सुरक्षा पर आधारित पोस्टर, निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित कराकर छात्रों के माध्यम से जन-जन तक यातायात नियमों का पालन करने का संदेश पंहुचे, विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया जाये। उन्होने अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में ब्लैक स्पॉट वाले स्थानों पर तत्काल रिफ्लेक्टर युक्त साइन बोर्ड, सांकेतिक चिन्ह लगवायें, ओवर स्पीड रोकने के लिए पुलिस, परिवहन विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही करें, यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों, ओवर स्पीड में वाहन चलाने वालों, ईयर फोन, अन्य डिवाइस लगाकर वाहन चलाने वालों, हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वालों के विरुद्ध दंडात्मककार्यवाही कर उनसे जुर्माना वसूला जाए, रॉग साइड वाहन चलाने वालों पर कठोरतम कार्यवाही की जाए।

अपर आयुक्त आगरा मंडल मंजू लता ने मतदेय स्थलों का किया निरीक्षणमतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य संवेदनशीलता के साथ करने के दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने बैठक में जानकारी करने पर पाया कि गत वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष माह नवम्बर तक 513 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई है, सड़क दुर्घटनाओं में गत वर्ष के सापेक्ष वृद्धि हुई है, गत वर्ष 15 नवम्बर तक सड़क दुर्घटनाओं में 293 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी, इस वर्ष 15 नवम्बर तक 289 व्यक्तियों को सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवानी पड़ी, यातायात नियमों की अनदेखी करने, बिना हेलमेट, सीटबेल्ट के वाहन चलाने वाले व्यक्तियों से 01 लाख 51 हजार रू. का समन शुल्क भी वसूला गया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, क्षेत्राधिकारी यातायात संजय वर्मा, जिला कार्यकम अधिकारी सुप्रिया गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसी राम, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण, एन.एच.ए.आई., यूपीडा के प्रतिनिधि, विभिन्न भिन्न विद्यालयों के प्रबन्धक, प्राचार्य आदि उपस्थित रहे. बैठक का संचालन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शिवम यादव ने किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button