हैरिटेज एविएशन के CEO समेत तीन पर FIR , शाही स्नान पर पुष्प वर्षा के लिए नहीं मिला हेलीकॉप्टर !

महाकुंभ नगर -: दिव्य और भव्य महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पर पुष्प वर्षा के लिए पहले से अनुबंधित हेलीकॉप्टर नहीं मिला। फर्म ने हेलीकॉप्टर को बिना सूचना दिए और अनुमति लिए प्रयागराज से अयोध्या भेज दिया। इसके चलते सरकार को दूसरे हेलीकॉप्टर की व्यवस्था कर स्नानार्थियों पर पुष्प वर्षा करवानी पड़ी। इस मामले में मेसर्स हैरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड पर शर्त का उल्लंघन करने और सरकारी कार्य में व्यवधान का आरोप लगाते हुए महाकुंभ नगर के कोतवाली थाने में मुकदमा लिखा गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के सिविल एविएशन के विभाग के परिचालन प्रबंधक कैप्टन पी. रमेश की लिखित शिकायत पर फर्म के सीईओ रोहित माथुर, प्रबंधक परिचालन परम और कैप्टन पुनीत खन्ना को नामजद किया गया है।
महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पर पुष्प वर्षा के लिए पहले से अनुबंधित हेलीकॉप्टर नहीं मिला। फर्म ने हेलीकॉप्टर को बिना सूचना दिए और अनुमति लिए प्रयागराज से अयोध्या भेज दिया। इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के सिविल एविएशन के विभाग के परिचालन प्रबंधक कैप्टन पी. रमेश की लिखित शिकायत पर फर्म के सीईओ रोहित माथुर प्रबंधक परिचालन परम और कैप्टन पुनीत खन्ना को नामजद किया गया है।
- हैरिटेज एविएशन के सीईओ समेत तीन को किया नामजद
- शर्त का उल्लंघन, सरकारी कार्य में व्यवधान का आरोप
रिपोर्ट के अनुसार, 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है। इस दौरान प्रत्येक अमृत (शाही) स्नान में पुष्प वर्षा कराए जाने के लिए मेसर्स हैरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड से उनके हेलीकॉप्टर को 13 और 14 जनवरी के लिए शर्तों व प्रतिबंधों के साथ सेवा प्राप्त करने के लिए अनुबंध किया गया था। तब फर्म द्वारा प्रयागराज में अपना एक हेलीकॉप्टर एयरबस H130T2 पोजीशन कराया गया।
हेलीकॉप्टर को बिना सूचना भेज दिया अयोध्या
लेकिन निदेशालय को बिना किसी सूचना/अनुमति के अपने किसी अन्य कार्य के लिए हेलीकॉप्टर को अयोध्या भेज दिया गया है। जो अनुबंध की शर्तों एवं प्रतिबंधों का उल्लंघन है। फर्म के इस कृत्य से शासकीय कार्यों में व्यवधान उत्पन्न्न हुआ, जो किसी भी प्रकार से अक्षम्य है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लिखित शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत विवेचना की जा रही है।
