उत्तर प्रदेश
जाफरगंज ऐतिहासिक मेला बना आकर्षण का केंद्र, नागनाथन, दीवारी नृत्य, सुंदर-सुंदर झांकियों के साथ 3 दिवसीय मेला हुआ संपन्न
विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी, जाफरगंज :जनपद फतेहपुर के जाफरगंज के ऐतिहासिक मेले मैं लगने वाले सैकड़ो वर्ष पुराने मेले का बुधवार से शुभारंभ हो गया l तीन दिवसीय मेले में पहले दिन ही लोगों की भीड़ उमड़ी l तीनों दिन लगातार भगवान की झांकियां, दिवारी नृत्य, एवं नागनाथन कार्यक्रम आयोजित किए गए l
मेले में श्री कृष्ण, बलराम, राम -सीता,हनुमान,शंकर- पार्वती, मां दुर्गा की झांकियां निकाली गई l दूर दराज से आए हुए लोगों का झांकियां आकर्षण का केंद्र रही l वहीं कस्बे में प्राचीन भोगनाथ मंदिर से गाजियाबाद जी के साथ एवं दीवारी नृत्य की टीमों द्वारा मंदिर से होते हुए कस्बा भ्रमण के बाद मेले में प्रस्थान करते दीवारी नृत्यकार,कस्बे के पुराने प्राचीन तालाब में नागनाथन का दृश्य हुआ l मेले में बाणासुर वध का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ l मेले में हर प्रकार की दुकानों का उपलब्ध होना और मेले के मीना बाजार से लोगों ने खरीदारी की और सर्कस एवं झूले का आनंद लिया l यह ऐतिहासिक मेला भैया दूज के दिन से मेले की शुरुआत की जाती है l यमुना तटवर्ती क्षेत्र के विशाल मेले का आयोजन बड़ी धूमधाम से महीनो पहले से तैयारी शुरू कर दी जाती है लोग रमवा बाणासुर के बीच युद्ध का भी आनंद का लुफ्त उठाते हैं l जिसमें पड़ा और को मार कर राम ने विजय श्री प्राप्त करते है l मेले में सुरक्षा के लिए कई थानों का पुलिस बल भी तैनात रहता है l