उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी शामली श्री रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज ग्राम प्रधान संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

प्रेस विज्ञप्ति
शामली (शोभित वालिया) :कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी शामली श्री रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज ग्राम प्रधान संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में  प्रधान संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष मुख्य रूप से मनरेगा में सामग्री अंश से कार्य कराने की अनुमति, ग्राम पंचायत की आय से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराने, ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा, राशन कार्ड ना बनने संबंधी, गौशालाओं का भुगतान, टंकी कार्य के कारण ग्राम की सड़कें खराब होने आदि मुद्दे बताये गये जिनका नियमानुसार कार्यवाही कर निस्तारण के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने राशन कार्ड के संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी को स्कूटनी तैयार कर अभियान चलाकर अपात्र को हटाते हुए पात्र का नाम जोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही इस संबंध में पूर्ति निरीक्षकों अपने-अपने क्षेत्र में बैठक हेतु भी निर्देशित किया गया।
गौशालाओं का भुगतान के संबंध में जहां-जहां भी भुगतान नहीं हुआ है प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए। साथ ही पशुचर की भूमि  से अवैध कब्जा हटाने के संबंध में राजस्व टीम को निर्देशित किया गया कि निशानदेही ना कर अवैध कब्जा प्रॉपर हटाया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो। बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए की जहां-जहां भी गौशालाओं के पास पशुचर की भूमि अटैच नहीं है वहां पर देखा जाये और उस भूमि पर पशुओं के लिए नेपियर घास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। टंकी कार्य के कारण जो सड़के खराब हुई है उनको ठीक करने के निर्देश दिए साथ ही जल निगम को यह भी निर्देश दिए की जब तक सड़क प्रॉपर ठीक ना हो तब तक ठेकेदार का भुगतान ना किया जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत की आय से संबंधित प्रकरण में डीपीआरओ को निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी मुद्दे आए हैं उन पर समय से कार्रवाई सुनिश्चित हो। आयोजित बैठक में एडिशनल एसपी द्वारा ग्राम पंचायतों में अपराध नियंत्रण हेतु सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था हेतु कहा गया। आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह, एडिशनल एसपी ओ.पी सिंह, एसडीएम शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया, एसडीएम कैराना, स्वप्निल कुमार यादव, डीपीआरओ, जिला पूर्ति अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, आदि विभाग के अधिकारी सहित ग्राम प्रधान संगठन सभी पदाधिकारी अध्यक्ष संदीप मलिक तथा प्रवक्ता शिवकुमार प्रधान जसाला सहित ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button