उत्तर प्रदेश
वीरों के नाम लगे श्री फलकम से शहीदों को मिलेगा सम्मान, आजादी की लड़ाई में फतेहपुर के वीरों का रहा महत्वपूर्ण योगदान :साध्वी
विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी,फतेहपुर:आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को नमन, वीरों का बंधन अमृत कलश यात्रा अंतर्गत जनपद स्तरीय कार्यक्रम लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षाग्रह में आयोजित हुआ l जिसमें मुख्य अतिथि जिले की सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शिरकस की l इसके अलावा जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, आयाह साह विधायक विकास गुप्ता, बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी, भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल, जिलाधिकारी सी. इंदुमतीमैं विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का पिता काटकर एवं कार्यक्रम को दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया l
कार्यक्रम की शुरुआत परिस्थितीय विद्यालय सिंधाव, कुंभीपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मालवा के छात्र-छात्राओं के स्वागत गीत, बंदना, लघु नाटिका एवं संस्कृति विभाग लखनऊ द्वारा पंजीकृत आल्हा पार्टी छोटेलाल पाल की टीम की मनमोहक प्रस्तुति से हुई l केंद्रीय राज्य मंत्री साधु निरंजन ज्योति ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को नमन, वीरों को बंधन अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम देश को आजादी दिलाने वाले बलिदानियों के नमन व सम्मान के लिए आयोजित हुआ है l जनपद फतेहपुर के वीर शहीदों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है l जलियांवाला बाग में अंग्रेजों द्वारा जो कुर्ता की गई है उनको देखकर आंखें नम हो जाती हैं l मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में शहीद होने वाले वीरों के नाम का श्रीफल कम लगाया जा गया है l जिससे उनके परिवार जनों व शहीद को सम्मान मिलेगा और नागरिक उनके संघर्ष को याद करेंगे l उन्होंने लेखनी के सिपाही सरगी गणेश शंकर विद्यार्थी जी की पुण्यतिथि पर नमन करते हुए कहा कि अपनी लेखनी के माध्यम से राष्ट्र के निर्माण में योगदान दिया जो अतुल्यनीय है l पिंकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने कहा कि जिस समय ग्राम पंचायत व विकास खंडो से मिट्टी एकत्र की जा रही थी, उनके क्षेत्र में आजादी की लड़ाई में शहीद होने वाले वीरों की याद जरूर आई होगी l आया साहब विधायक विकास गुप्ता ने कहा कि पूर्व कालखंड में भारत एक समृद्धशाली देश था l विदेशियों ने भारत को लूटने का काम किया है l उनके अत्याचार से बचने के लिए भारत के वीर सपूतों ने अपने पुराने की आहुति देकर देश को आजाद कराया l उसको याद करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है l जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास, सबके विश्वास के साथ बिना भेदभाव के सभी वर्गों को समाज के अंतिम पायदान में खड़े पात्र व्यक्ति को योजनाओं से लाभांतित किया जा रहा है l देश किसानो, वनों, नदियों का देश है l गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत बनाएं l भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को नमन, वीरों का बंधन अमृत कलश यात्रा के कार्यक्रम का प्रधानमंत्री ने 29 जुलाई 2023 को 103 वे एपिसोड मन की बात में साझा किया l क्योंकि उनके मन में सीमाओं पर रक्षा करने वाले हमारे देश के वीर जवानों व शहीदों को सम्मान देने के लिए किया जो निष्पक्ष राष्ट्रवादी विचारधारा है l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय की प्रगति के बारे में निरंतर कार्य करते रहते हैं l जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने जनप्रतिनिधियों, नागरिकों को अभिनंदन/ आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे देश के वीर सपूतों ने बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई है l उसे कायम रखना हमारा परम कर्तव्य है l भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सब का सहयोग अपेक्षित है l संचालन अनुराग मिश्रा ने किया l इस मौके पर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, ब्लॉक प्रमुख एवं ब्लाक प्रमुख संघ अध्यक्ष अमित तिवारी, ब्लॉक प्रमुख विजयपुर प्रतिनिधि आदित्य त्रिवेदी, ब्लॉक प्रमुख तेलियानी प्रतिनिधि अभिषेक त्रिवेदी, ब्लॉक का प्रमुख हदगांम, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे l