लापरवाह व अनुपस्थित बीएलओ पर होगी कार्रवाई,घर घर जाकर बीएलओ करें सत्यापन-एसडीएम
किशनी।गुरुवार को एसडीएम योगेन्द्र कुमार ने तहसील सभागार में मतदाता सूची में जुटे लेखपाल सुपरवाइजरों के साथ प्रशिक्षण किया,।उन्होंने मतदाता कार्य में तेजी लाने व लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए।
भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उंगली पर उठाया-सारस्वत जी महाराज
एसडीएम ने कहा कि आयोग के निर्देश पर सभी बीएलओ घर घर जाकर सर्वे करें 70 साल से ऊपर मतदाता का सत्यापन अवश्य करे,मृतक का नाम काटने पर परिजनों से मृतक प्रमाण पत्र प्राप्त करे अगर किसी कारण प्रमाण पत्र नही मिल रहा है तो ग्राम प्रधान से सत्यापन करा कर कागज को सुरक्षित रखे,किसी का गलत नाम न काटे और असली नाम मतदाता सूची से बंचित न रह पाए,एक जनवरी 2024 को जो बालक बालिका 18 साल के हो जाये उनका नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़े,अगर सभी बीएलओ सिर्फ लोंगो के घर घर चले जायें तो बहुत काम हो जाएगा,घर बैठकर काम करने से दिक्कत होगी,शादी जिस लड़की की हो गयी उनका नाम मतदाता सूची में न जोड़े,मतदान के दिन अगर ऐसी कोई दिक्कत आयी कि मेरा नाम मतदाता सूची से कैसे हट गया तो इसकी पूरी जिम्मेदारी बीएलओ की होगी,सभी सुपर बाईजर भी कार्य मे निगरानी रखे,हम सबकी जिम्मेदारी है कि किसी भी पात्र का वोट छूटने न पाए।जो लोग मृत हो चुके हैं उनके वोट ढंग से पता करके ही काटे जाएं।किसी दबाब या लापरवाही में किसी का भी वोट न काटा जाए।बीएलओ ही कार्य करें सुपरवाइजर सभी बीएलओ से सम्पर्क बनाकर रखें।फॉर्म 6 प्रतिदिन भरवाएं और बीएलओ को दिए गए फॉर्म सुपरवाइजर चेक करें। 18 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं में लिंगानुपात बनाकर रखते हुए वोट बनवाने में विशेष रुचि रखी जाए।मतदाता सूची बनाकर ऑनलाइन फीडिंग में तेजी लाएं। चुनाव आयोग की टीम किसी भी दिन क्षेत्र के किसी बीएलओ से सीधे बात कर सकते है,सभी बीएलओ अपने अपने कार्य का रजिस्टर भी बनाकर रख ले,इस कार्य मे किसी प्रकार की कमी और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,एसडीएम ने बैठक में खुद ही बीएलओ की हाजरी लगाई और कहा कि अनुपस्थित रहने पर बीएलओ और सुपर बाईजर दोनो पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी,की सूचना मांगी गई है जिसके बाद ऐसे कार्मिकों पर कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर तहसीलदार कमलेश कुमार,रजिस्ट्रार कानूनगो गौरव कुमार,लेखपाल प्रफ्फुल यादव,अंकुर यादव,संदीप यादव,धीरज यादव,दुर्गा नारायण,रुचि यादव आदि मौजूद रहे।