बच्चे के पिता ने शिक्षक को जमकर पीटा, स्कूल में उठक-बैठक कराने से था नाराज, रिपोर्ट दर्ज
कानपुर ( ब्यूरो रिपोर्ट):स्कूल में बच्चे से उठक-बैठक कराने से नाराज पिता ने साथियों संग मिलकर प्रिंसिपल के कमरे में शिक्षक को पीट दिया। पूरी घटना प्रिंसिपल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने स्कूल प्रबंधन की तहरीर पर अभिभावक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कानपुर: प्राचीन ज्ञान का कोर्स तैयार करेगा आईआईटी,देशभर से 17 संस्थानों का चयन
हनुमंत विहार के नौबस्ता में साउथ सिटी मॉडल स्कूल है। इलाके के ही रहने वाले आकाश का बेटा 5वीं कक्षा में पढ़ता है। आरोप है कि शिक्षक ने छात्र को सजा के तौर पर उठक बैठक कराई। अभिभावक का कहना था कि बच्चे से पचास से ज्यादा उठक बैठक कराई, जिससे उसके पैरों में सूजन आ गई।
प्रबंधन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
बेटे की हालत देखकर गुस्साए पिता ने अपने 6-7 दोस्तों के साथ स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल ऑफिस में शिक्षक को जमकर पीटा। स्कूल के स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों ने शिक्षक को बचाया और हनुमंत विहार थाने पर सूचना दी। एसओ हनुमंत विहार उदय प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूल प्रबंधन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।