हर्षोल्लास और मगन के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।
बिछवा,स्वतंत्रता दिवस पर इस बार काफी हर्षोल्लास देखने को मिला। सुबह से ही प्रभात फेरी के साथ विद्यालयों में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए साथी ध्वजारोहण का कार्य संपन्न हुआ।
थाना विछवा में थाना अध्यक्ष कपिल वशिष्ठ द्वारा ध्वजारोहण कराकर सलामी दी गई। थाने को दुल्हन की तरह सजाया गया। श्री आर एल मेमोरियल पब्लिक स्कूल तिसौली में पूर्व मंत्री क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर ध्वजारोहण कराया गया। कार्यक्रम में राघव दीक्षित केशव विसंबर तिवारी बॉबी मिश्रा प्रभात तिवारी आदि लोग मौजूद रहे। शहीद आरएनएस स्कूल जिरौली मैं रौनक चौहान द्वारा ध्वजारोहण कराया गया बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की। आरएस ग्लोबल अकैडमी जिरौली में बृजनंदन सिंह द्वारा ध्वजारोहण कराया गया। चंद्रकमल महाविद्यालय में विनय यादव द्वारा, पंडित देवी दयाल स्टडी ऑफ हायर एजुकेशन आलोक दीक्षित अमित दीक्षित द्वारा ध्वजारोहण कराया गया ।
फतेहपुर के कॉलेज ग्राउंड में मिला 2 दिन से गायब युवक का शव,पिता ने हत्या कर शव फेंकने का लगाया आरोप
श्री राममूर्ति शिक्षा सदन हन्नूखेड़ा में अभिलाष सिंह द्वारा ध्वजारोहण कराया गया प्रभात फेरी निकाली गई। कम अपोजिट विद्यालय बिछवा में राम प्रकाश मौर्य द्वारा ध्वजारोहण किया गया। आर डी इंटर कॉलेज में सतेन्द्र सिंह शाक्य के द्वारा चौधरी देवी सिंह महाविद्यालय में ओमेंद्र यादव द्वारा कायम सिंह महाविद्यालय में सोनू चौहान द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुल्तानगंज में डॉक्टर पपेंद्र कुमार व ग्राम पंचायत सचिवालय बिछवा में विष्णु मिश्रा राजवीर फौजी अमर सिंह द्वारा झंडा फहराया गया। श्री राम इंटर कॉलेज में देवेंद्र सिंह चौहान द्वारा झंडा फहराया गया। अनारा एजुकेशन एकेडमी लहरा में विद्यालय के प्रबंधक विनय चतुर्वेदी द्वारा ध्वजारोहण कराया गया । यह कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने संबोधित भी किया। ब्लॉक सुल्तानगंज में ब्लॉक प्रमुख ने ध्वजारोहण कराया।