धर्म - अध्यात्म
इस दिन से शुरू होंगे पंचक, कुछ खास बातों का रखें ध्यान

New Delhi:हिंदू धर्म में किसी भी काम को करते समय शुभता.अशुभता पर विशेष ध्यान दिया जाता है. शुभ और अशुभ समय को जानने के लिए प्रतिदिन पंचांग की मदद ली जाती है. ज्योतिष विधा में बताए गये तमाम तरह के अशुभ समय में पंचक पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है. पंचांग के अनुसार तमाम तरह के मांगलिक कार्यों के लिए निषेध माना जाने वाला पंचक अप्रैल के महीने में15तारीख को शाम के समय06.44बजे से प्रारंभ होकर19अप्रैल2023,बुधवार को रात्रि11.53बजे तक रहेगा. पंचक के5दिनों में लकड़ी या फिर लकड़ी से बने सामान खरीददारी बिल्कुल नहीं करना चाहिए. ज्येातिष के अनुसार पंचक में भूलकर भी घर में छत नहीं ढलवानी चाहिए और नही घर को पेंट करवाना चाहिए.
ज्योतिष में अशुभ माने जाना वाला पंचक5प्रकार का बताया गया है.
- पंचांग के अनुसार जो पंचक रविवार के दिन प्रारंभ होता है उसे रोग पंचंक कहा जाता है.
- जिस पंचक की शुरुआत सोमवार वाले दिन होती है, वह पंचक राज पंचक कहलाता है.
- अगर पंचक की शुरुआत मंगलवार से होती है तो पंचांग के अनुसार वह पंचक अग्नि पंचक होता है.
- यदि कोई पंचक शुक्रवार से प्रारंभ होता है तो उसे ज्योतिष में राज पंचक कहा जाता है.
- शनिवार वाले दिन शुरु होने वाला पंचक मत्यु पंचक कहलाता है. ज्योतिष में इस पंचक को बेहद अशुभ माना गया है.