उत्तर प्रदेश

 मैनपुरी मे कुछ दबंगों की दबंगई चरम सीमा पर, ना तो योगी सरकार का भय है और ना ही कानून का

मैनपुरी,यूपी जनपद के करहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला बुधुवा का , जहां दबंग ग्राम प्रधान ने अपने गुर्गों के साथ दबंगई दिखाते हुए गरीब महिला के घर में घुस गये और तोड़ फोड़ कर दी गरीब महिला के घर के आंगन में आम रास्ता बनाने की बात कह उसके घर की दीवार गिरा दी विरोध करने पर मां बेटी को जमकर पीटा गया लहूलुहान महिला मदद के लिए चिल्लाती रही लेकिन दबंग दबंगों ने उसकी एक न सुनी सोशल मीडिया पर भी तोड़फोड़ करने का वीडियो वायरल हुआ है ,बहरा हल करहल थाना कोतवाली पहुंची मां बेटी का पुलिस ने मेडिकल कराया है एवं तहरीर के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है |

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button