अंतराष्ट्रीय

इमरान ने फिर की इंडिया (India)की तारीफ

पाकिस्तान: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार रैलियां कर मौजूदा शहबाज शरीफ सरकार पर हमला कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को उन्होंने एक वर्चुअल रैली की और अपने समर्थकों को संबोधित किया. अपने सपोर्टर्स से बात करते करते एक बार फिर इमरान खान ने एक तरफ जहां शहबाज शरीफ सरकार की जमकर आलोचना की, तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय विदेश नीति की खूब तारीफ की. इंडिया (India) की विदेश नीति की मिसाल देते हुए उन्होंने पाकिस्तान सरकार को ‘गुलाम’ तक कह दिया. बता दें कि इमरान खान जब से सत्ता से बेदखल हुए हैं तब से वह कई मौकों पर भारत की तारीफ कर चुके हैं.

अपनी रैली में भारत की तारीफ करते हुए इमरान खान ने कहा, ‘अफसोस है कि मुझे हर बार हिंदुस्तान की मिसाल देनी पड़ती है, वह हमारे साथ ही आजाद हुआ था, सिर्फ उस मुल्क के फैसले और विदेश नीति देख लें, वहां आजाद विदेश नीति है. वह खड़ा हो गया कि हम रूस से तेल खरीदेंगे. हमारा अमेरिका के साथ गठबंधन है क्वाड में लेकिन तेल हम रूस से लेंगे क्योंकि हमारे लोगों को सस्ते तेल की जरूरत है. हम अपने लोगों पर महंगाई का बोझ नहीं डाल सकते. उनके इस फैसले से अमेरिका नाराज भी हुआ, लेकिन आखिरकार अब अमेरिका को उसका फैसला मानना पड़ा है.’

रूस से तेल न लेने पर शहबाज सरकार को कोसा

इमरान खान ने भारत की तारीफ करने के बाद शहबाज शरीफ सरकार को कोसना शुरू किया. उन्होंने कहा, ‘हमने भी यही किया था, लेकिन ये गुलाम जो ऊपर बिठाए गए हैं, जो साजिश के तहत आए हैं, सात महीने हो गए इनको शर्म नहीं आई कि लोग महंगाई में डूब गए हैं लेकिन इन्होंने रूस से तेल नहीं लिया.’

पिछले महीने विदेश मंत्री जयशंकर की तारीफ की थी

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इमरान खान ने भारत की विदेश नीति की तारीफ की है. पिछले महीने इमरान खान ने रूस से तेल खरीदने के सवाल पर यूरोप को करारा जवाब देने के लिए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के लिए कहा था, ‘वह भारत के मंत्री हैं लेकिन मैं उनकी तारीफ करता हूं.’ उनके भारत की तारीफ करने को लेकर उनके राजनीतिक विरोध उन पर हमला भी बोलते हैं. मई में जब उन्होंने भारत की तारीफ की थी तो नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने इमरान से कहा था कि ‘अगर इमरान को भारत इतना पसंद है तो उन्हें वहीं चले जाना चाहिए.’

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button