तिलहर विधानसभा में सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 97 जोड़ों का हुआ विवाह!

शाहजहांपुर-: ( फैयाज़ साग़री )-: तिलहर विधानसभा में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत भव्य आयोजन कर 97 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। इस कार्यक्रम में सामाजिक समरसता और सांप्रदायिक सौहार्द्र का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करते हुए 83 जोड़ों ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार सात फेरे लिए, वहीं 14 मुस्लिम जोड़ों का निकाह मुस्लिम रीति-रिवाजों से संपन्न कराया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तिलहर विधानसभा की विधायक सलोना कुशवाह सहित राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया, एमएलसी सुधीर गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्याम नारायण मिश्रा, अध्यक्ष क्षेत्र पंचायत भानुप्रताप सिंह एवं जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मंडप स्थल पर पहुंचकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया और शासन द्वारा निर्धारित उपहार भी वितरित किए।
मुख्य अतिथि विधायक सलोना कुशवाह ने कहा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना केवल एक विवाह कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह सामाजिक समरसता, आर्थिक सहयोग और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत पहल है। मुख्यमंत्री ने यह योजना चलाकर जनता को लाभान्वित किया है। पहले परिवार में बेटी के जन्म पर यह चिंता रहती थी कि उसकी शादी कैसे होगी, लेकिन अब मुख्यमंत्री ने यह जिम्मेदारी स्वयं ले ली है। गरीब माता-पिता को बेटियों के हाथ पीले करने में यह योजना पूर्ण सहयोग कर रही है। पहले इस योजना में 50,000 की सहायता मिलती थी, जिसे अब बढ़ाकर 1,00,000 कर दिया गया है। बेटियों की शिक्षा हेतु कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय खोले गए हैं, जहां निःशुल्क पढ़ाई की सुविधा है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने सरकारी नौकरियों व अन्य क्षेत्रों में 33% आरक्षण देकर बेटियों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर दिया है।
गाँवों में अच्छी सड़कें, पर्याप्त बिजली जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सभी लोग अपनी बेटियों को जरूर पढ़ाएं ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके। विवाह एक पवित्र रिश्ता है, जिसमें आपसी विश्वास और सहयोग जरूरी है। नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि जीवनभर एक-दूसरे का साथ सच्चाई और प्रेम से निभाएं। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह योजना जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। जिला प्रशासन की ओर से आयोजन को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित की गई थीं। कार्यक्रम स्थल को भव्य रूप से सजाया गया था और सभी जोड़ों को सरकार द्वारा निर्धारित आर्थिक सहायता, उपहार सामग्री एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, संबंधित जिलास्तरीय अधिकारीगण, समस्त अधिशासी अधिकारी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।