राज्य

16 वर्षीय नाबालिक लड़की जयंती की जबरजस्ती शादी की जा रही

मैनपुरी, थाना क्षेत्र बेवर अंतर्गत निवासी ग्राम लालापुर में रामसुंदर अपनी पुत्री जयंती की शादी नाबालिक की अवस्था में कर रहे हैं जबकि लड़की इस वर्ष हाई स्कूल की परीक्षा देगी और लड़की नाबालिक है लड़की की जन्म तिथि:-01/04/2007 है वही लड़के की उम्र लगभग 38 से 40 वर्ष बताई जा रही है लड़की की शादी कल दिनांक:- 17/02/2023 दिन शुक्रवार को निवासी ग्राम नगला पोपी मैनपुरी शैलेश पुत्र राकेश यादव के साथ हो रही है वही लड़की जयंती शादी करने से इंकार कर रही है लेकिन दूसरी तरफ परिवार जनों के दबाव के वजह से लड़की की जबरदस्ती शादी कराई जा रही है एक तरफ सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा लगा रही है लेकिन इधर तो साफ-साफ दिख रहा है बेटी पड़ेगी नहीं तो कहां से आगे बढ़ेगी इधर तो नाबालिक लड़की की शादी की जा रही है और लड़की इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा देगी|

ये ढेरों पत्थर अगर धरती (earth)पर गिरते हैं तो हो सकता काफी नुकसान

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button