Breaking News

सभी जिला मुख्यालयों पर सीपीआइएम का धरना प्रदर्शन

सीपीआइएम लोकल कमेटी की मीटिंग डॉक्टर मियां ङ्क्षसह बिठमड़ा की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग को लोकल कमेटी सचिव रोहतास राजली ने संबोधित करते हुए कहा की सीपीआईएम राज्य कमेटी के आह्वान पर सभी जिला मुख्यालयों पर 6 मार्च को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा की सरकार एक के बाद एक जनता विरोधी फैसले ले रही है। कृषि के तीन कानूनों को जनता पर असंवैधानिक और जबरदस्ती थोप रही है। किसान.मजदूर अपनी जान की बाजी लगाकर आंदोलन कर रहा है परंतु सरकार टस से मस नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि लेबर कोड को रद्द करने, युवाओं को शिक्षा रोजगार की गारंटी देने, मनरेगा में काम के दौ सौ दिन लागू करने, डीजल रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने, खाद्य सुरक्षा कानून को पूरी तरह लागू करने के साथ जरूरत की 14 वस्तुओं को सस्ते दामों पर देने की मांग भी उठाई गई। मीङ्क्षटग में सरदानन्द राजली, ऋषिकेश राजली, राजू बरवाला, रामफल बरवड़, राजेश सिवाच, धर्मवीर बरकी खेड़ी, सुभाष पैंतिया, विजय, सुशीला बहबलपुर व दयानंद ढूकिया आदि उपस्थित रहे।