Breaking News
भ्रष्टाचार

भ्रष्टाचार व झूठ का पुलिंदा डबल हो गया है, जाने पूरी खबर

चित्रकूट। भ्रष्टाचार व झूठ का पुलिंदा डबल हो गया है, जाने पूरी खबर, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चित्रकूट में महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर जनता का ध्यान आकृष्ट किया। खासकर छुट्टा मवेशियों की समस्याओं को सामने रख भाजपा पर हर मोर्चे में विफल रहने का आरोप लगाया।

अखिलेश यादव बोले- डबल इंजन की सरकार में महंगाई

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बिजली के बिल का भार आम जनता पर बढ़ गया है। सपा की सरकार 300 यूनिट फ्री बिजली और किसानों को फ्री सिंचाई के लिए बिजली देगी। बीजेपी की बिजली गुल हो गई है और ट्रांसफार्मर फुक गया है। जनता बीजेपी के खिलाफ 440 वोल्ट का करंट लगाकर वोट करेगी।

भाजपा का हमला, कहा- अखिलेश तेरे चार यार…. जाने पूरी खबर

डबल इंजन की सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार डबल हुआ है। झूठ का पुलिंदा भी डबल हो गया है। उन्होंने अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि भाजपा बार-बार परिवारवाद का आरोप लगाती है, हमारे ही परिवार के तीन लोगों को भाजपा में शामिल कर रही है।