अंतराष्ट्रीय

बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप के कारण रूस के डिप्टी पीएम यूरी बोरिसोव ने टाला भारत का दौरा

मॉस्को :देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने तबाही मचा दी है। इसके चलते कई देशों ने अपने नागरिकों के लिए भारत की यात्रा करने को लेकर कई कदम उठाए हैं। अब रूस के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर यूरी बोरिसोव ने अपनी भारत की यात्रा स्थगित कर दी है। उन्हें इस महीने के अंत में भारत-रूस व्यापार, आर्थिक-सांस्कृतिक और वैज्ञानिक सहयोग के लिए भारत का दौरा करना था।

इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और जापानी पीएम योशीहिदे सुगा ने भी अपना भारत दौरा रद्द कर दिया था। जॉनसन ने भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर अपना एक दिवसीय भारत दौरा रद्द किया था। वह अगले सप्ताह ही भारत आने वाले थे, लेकिन कोरोना संकट के चलते दौरे को रद्द कर दिया गया। इससे पहले वह इस साल 26 जनवरी के आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले थे, लेकिन उस दौरान भी दौरा कैंसल कर दिया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button