मनोरंजन

फिल्म में बने Baaghi के गुरु, REAL लाइफ में कमांडो को ट्रेनिंग देता है ये शख्स

जबलपुर/भोपाल.बागी फिल्म में टाइगर श्रॉफ के गुरु नजर आ रहे शीफूजी, जबलपुर शहर से हैं। ऑनस्क्रीन भले ही वह बूढ़े नजर आ रहे हों, लेकिन हकीकत में उनकी उम्र बेहद कम है। उनका ध्येय वाक्य है, “मैं दुश्मन की हड्डी जरूर तोड़ सकता हूं लेकिन किसी का भरोसा नहीं।” कौन है शीफूजी…
-‘बागी’ फिल्म ने तो धूम मचा दी है। टाइगर श्रॉफ के एक्शन से सजी मूवी को खूब पसंद किया जा रहा है। आखिर ऐसा हुआ कैसे?
– इस फिल्म के साथ नाम जुड़ा है ग्रांड मास्टर शीफूजी शौर्य भारद्वाज का, जो टाइगर श्रॉफ के ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन गुरु हैं।
-ग्रैंड मास्टर शीफूजी शौर्य भारद्वाज किसी पहचान के मोहताज नही हैं।
– 2008 से विश्व के बेस्ट कमांडो ट्रेनर का खिताब भी ग्रांड मास्टर शीफूजी यानी शौर्य भारद्वाज के पास है।
बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड में भी नाम
– वह इंडियन आर्मी के सलाहकार और ब्लैक कैट कमांडो, ईरानी कमांडो को ट्रेनिंग भी देते हैं।
-दर्जनभर से ज्यादा सेल्फ डिफेंस टेकनिक को इजाद करने वाले ग्रैंड मास्टर शीफूजी शौर्य भारद्वाज को मिशन प्रहार, मिशन मेरी मिट्टी, शत्रु विनाशक कीलिंग स्किल के लिए जाना जाता है।
-ग्रांड मास्टर बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड में भी पहचाना नाम हैं। बॉलीवुड का शायद ही कोई स्टंट डायरेक्टर या एक्शन फिल्म मेकर हो जो ग्रैंड मास्टर शीफूजी को न जानता हो।
-शीफूजी ने हॉलीवुड की स्पेशल फ़ोर्स 1, स्पेशल फोर्स 2, द रॉयल मरीन डेथ ऑफ़ इमोर्टल्स, द लीजेंड ऑफ ईराक वॉ, स्नाइपर विंग्स सीरीज की फिल्मों में चीफ एक्शन मेंटर और अन्य रूपों में काम किया है।
-लगभग सारे एक्शन हीरो उनके साथ अपनी फोटो खिंचवाना शान की बात मानते हैं।
– हर कोई ग्रांड मास्टर जैसा फिट, एनर्जेटिक और एनथुजियास्टिक दिखना चाहता है।
पूरे बी टॉउन में खलबली
-जब यह ग्रांड मास्टर बागी जुड़ा पूरे बी टॉउन में खलबली मच गई। इस फिल्म का एक्शन कुछ अलग टाइप के हैं।
-इसमें बड़ी-बड़ी बंदूकें, तलवार या अन्य हथियार न होकर केवल हाथ-पैर से ही कलात्मक फाइट दिखाई गई है।
– यह ग्रांड मास्टर शीफूजी की ही देन है जो हथियारों से ज्यादा खुद पर भरोसा करना सिखाते हैं।
– टाइगर ने इसलिए तो ग्रांड मास्टर शीफूजी शौर्य भारद्वाज को अपना गुरु मान लिया है।
अलग पहचान बनानी है तो कुछ अलग करना होगा
-टाइगर जानते हैं कि इंडस्ट्री में पहले से स्थापित कलाकारों के बीच अगर अपनी अलग पहचान बनानी है तो कुछ अलग करना होगा।
– इसलिए टाइगर देश में कमांडो के क्षेत्र में सबसे बड़े नाम ग्रांड मास्टर शीफूजी शौर्य भारद्वाज की शरण में गए।
– उनको मिली ट्रेनिंग का जलवा अब उनकी फिल्मों में नजर आ रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button