अयोध्या
दो गांवों में हुई मारपीट में 3 महिलाओं सहित 9 के विरूद्ध केस दर्ज
अयोध्या। मवई थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में हुई मारपीट में पुलिस ने तीन महिलाओं सहित नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मवई के थाना प्रभारी नीरज सिंह के मुताबिक खरगी पुरवा मजरे भैंसौली गांव में सोमवार को गन्ने के खेत के निकट खूंटा गाड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।इस मामले में वादी खेदू पुत्र पुत्र रामहरख की तहरीर पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के संतराम पुत्र राम हरख, इल्लू पुत्र संतराम, ननकऊ पुत्र संतराम व मालती देवी पत्नी संतराम के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।एक दूसरे मामले में ग्राम पारा पहाड़पुर में खेत में बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई।इस मामले में वादी सुब्बा पुत्र पुल्ली की तहरीर पर पुलिस ने सुरेश पुत्र महेश,हरिश्चन्द्र पुत्र महेश,महेश पुत्र बच्चन,सपना पत्नी पेशकार व सुनीता पत्नी सुरेश के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि केस दर्ज कर दोनों मामले की जांच की जा रही है।