खेती - बारी
दोनों सदनों में कृषि कानून वापसी बिल पास!

नई दिल्ली:हंगामे के बीच कृषि कानून वापसी बिल राज्य सभा से भी ध्वनिमत से पास हो गया है. इससे पहले बिल को लोक सभा में भी पेश किया गया था, जहां ध्वनिमत से पास हो गया था. कृषि कानून वापसी बिल पास होने के बाद राज्य सभा को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया.
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्य सभा में कृषि कानू वापसी बिल पेश किया है. इससे पहले कृषि मंत्री ने लोक सभा में भी इस बीच को पेश किया था, जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया.