उत्तर प्रदेशमनोरंजन

देखें PHOTO, फरहान के बारे में उस सवाल पर भड़की ये एक्ट्रेस, दी नसीहत

लखनऊ.कभी अपनी शादी टूटने, तो कभी फरहान अख्तर का घर तोड़ने जैसी खबरों में रहने वाली अभिनेत्री अदिति राव हैदरी गुरुवार को लखनऊ में थी। अपनी निजी जिंदगी से जुड़े सवालों के जवाब देने से वो बचती रहीं। बता दें, पिछले दिनों इनका नाम फरहान अख्‍तर के साथ जोड़ा जा रहा था। फरहान अख्‍तर के तलाक के सवाल पर भड़कीं अदिति…
– फरहान अख्तर के साथ अफेयर और उनके तलाक का कारण जैसे सवाल पर अदिति एकदम से भड़क गईं।
– उन्होंने कहा आजकल हर चीज कंट्रोवर्सी बन जाती है।
– बिना कंट्रोवर्सी के आप अपनी जिंदगी भी नहीं जी सकते। इसलिए हर वो काम जो आपको खुशी और अच्छी फीलिंग दे, कर लेना
चाहिए।
‘देवदास’ की रिलीज पर साधी चुप्पी
– सुधीर मिश्र की फिल्म ‘देवदास’ में बोल्ड किरदार के कारण कई अभिनेत्रियों ने रोल छोड़ दिया, लेकिन अदिति ने इस रोल को
एक्सेप्ट किया।
– एक कलाकार के रूप में मुझे चैलेंजिंग रोल करने की भूख रहती है।
– वे कहती हैं- ‘मैं अच्छे रोल पसंद करती हूं, कौन रोल छोड़ रहा है और कौन अपना रहा, इससे मतलब नहीं रखती।’
– फिल्म रिलीज पर अदिति ने चुप्पी साध ली।
डांस को समय नहीं दे पाती हैदरी
– अदिति भरतनाट्यम डांसर हैं, लेकिन एक्टिंग के कारण वो डांस को समय नहीं दे पाती।
– वो कहती हैं डांस मेरे खून में है, लेकिन फिलहाल मैं एक्टिंग पर फोकस कर रही हूं।
डायरेक्‍टर अच्‍छे होंगे तो फिल्‍म भी अच्‍छी होगी
– फिल्म सेलेक्ट करने में मैं डायरेक्टर को देखती हैं क्‍योंकि डायरेक्टर अच्छा है तो फिल्म भी अच्छी बनती है।
– इसके आलावा कंटेंट भी बहुत मैटर करता है।
कलाकार को होना चाहिए ओपन

– एक अभिनेता को हमेशा ओपन होना चाहिए।
– इसके साथ ही कभी संतुष्ट नहीं होना चाहिए। ट्रांसपेरेंट होना चाहिए और एक्सपीरियंस को एन्जॉय करना चाहिए।

हैदराबाद जैसा है लखनऊ
– लखनऊ के बारे में अदिति कहती हैं कि लखनऊ और हैदराबाद एक जैसे शहर हैं।
– यहां का खाना, हॉस्पिटैलिटी और इमारतें सब बहुत खूबसूरत हैं।

Related Articles

Back to top button