प्रमुख ख़बरेंराज्यराष्ट्रीय

दक्षिण-पूर्वी यूरोप में ठंड का कहर; इस्तांबुल हवाई अड्डे को बंद करने का कारण;

इस्तांबुल। दक्षिण-पूर्वी यूरोप में ठंड का कहर अपने चरम पर है। भीषण ठंड से हर कोई कांप रहा है। जनवरी की रिकार्ड तोड़ ठंड से सब कुछ ठप पड़ा है। भारी बर्फबारी की वजह से यूरोप के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से एक इस्‍तांबुल एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा है। यही नहीं भारी बर्फबारी की वजह से एथेंस में स्कूल और टीकाकरण केंद्र बंद हो गए हैं। आपको बता दें कि इस भीषण ठंड का कारण पूर्वी भूमध्यसागर का एक बर्फीला तूफान है, जिसके चलते ब्लैकआउट की नौबत आ गई है। इसका असर यातायात पर भी पड़ा है।

शमा की बोल्डनेस ने फिर उड़ाए होश

इस्तांबुल हवाई अड्डे को बंद करने का कारण

एक कार्गो टर्मिनल की छत भारी बर्फ के कारण नीचे गिर गई, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन इसके कारण इस्तांबुल हवाई अड्डे को बंद करना पड़ा।‌ इस हवाई अड्डे से मध्य पूर्व और अफ्रीका से यूरोप और एशिया तक उड़ानें भरी जाती हैं। हवाई अड्डे ने एक बयान में कहा, ‘प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण हवाई सुरक्षा के लिए सभी उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं।’

मध्य एशिया में बड़े पैमाने पर बिजली ठप

वहीं एएफपी ने मंगलवार को बताया कि कजाकिस्तान किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान में बड़े पैमाने पर बिजली गुल हो गई है। सूत्रों ने बताया है कि मध्य एशियाई देशों में बिजली कटौती कजाकिस्तान में ट्रांजिट लाइन पर ओवरलोडिंग के कारण हुई है।

बर्फबारी बनी कहीं मजा तो कहीं सजा

सर्दियों की पहली बर्फ ने इस्तांबुल के लोगों में एक रोमांचक माहौल बना दिया है।‌ यहां की प्राचीन मस्जिदों के चौराहों पर एक मजेदार माहौल बनाया गया है, जहां बच्चों ने बर्फबारी में खूब मौज मस्ती की और स्नोमैन बनाए वहीं अन्य पर्यटकों ने स्नोफाल का मजा लेते हुए सेल्फी खिंचवाई।

बर्फबारी ने किया सब कुछ ठप

बर्फबारी के कहर ने सब कुछ ठप कर दिया है। शापिंग माल बंद हो गए हैं, साथ ही खाद्य वितरण सेवाएं भी बंद हो गईं। बर्फ से ढके रास्तों से आवाजाही रुक गई है जिसके कारण शहर के प्रतिष्ठित ‘सीमिट’ बैगेल स्टाल खाली हो गए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button