Breaking News
टीम इंडिया

टीम इंडिया के अंडर -19 क्रिकेटर्स को हमेशा से इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी से तरजीह

नई दिल्ली। टीम इंडिया के अंडर -19 क्रिकेटर्स को हमेशा से इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में फेंचाइजी काफी तरजीह देती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है, जब 12 और 13 फरवरी को मेगा आक्शन होगा। वेस्टइंडीज में चल रहे अंडर -19 विश्व कप में इंडिया अंडर-19 के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।आइपीएल देखते हुए बड़ी हुई मौजूदा पीढ़ी की निगाहें नीलामी पर तो दूसरी अंडर-19 विश्व कप जीतने पर होगी।

सरकार को घटाना चाहिए जीएसटी;

2008 में तत्कालीन अंडर -19 टीम के कप्तान विराट कोहली और उनके साथी रवींद्र जडेजा ने ड्राफ्ट सिस्टम के माध्यम से रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रायल्स में जगह बनाई। खिलाड़ी नीलामी के लिए उपलब्ध नहीं थे और स्वाभाविक रूप से पैसा सीमित था। कुछ सालों में नियम बदले और इन युवा खिलाड़ियों को नीलामी में भाग लेने की अनुमति दी गई और तब से उन्हें अच्छा पैसा मिला और उनका जीवन हमेशा के लिए बदल गया।

इऩ अंडर-19 क्रिकेटर्स को इसलिए नहीं खरीदा जाता कि ये पहले सीजन से ही अच्छा प्रदर्शन करने लगेंगे। इन्हें भविष्य को ध्यान में रखकर फेंचाइजी बोली लगाती हैं। ऐसे में आइपीएल 2022 की नीलामी कई युवाओं के जीवन को बदल देगी और इस लीग उन्हें दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगी। आइए बात करते उन पांच वर्तमान टीम इंडिया के अंडर -19 क्रिकेटर्स की जिन्हें 12 और 13 फरवरी को होने वाली नीलामी के दौरान मोटी रकम मिल सकती है।

हरनूर इस साल की अंडर-19 टीम की सबसे होनहार प्रतिभाओं में से एक हैं। वह टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं और उन्होंने हाल ही में खेले गए मैचों और अंडर-19 विश्व कप में भी कुछ शानदार पारियां खेली हैं। सलामी बल्लेबाज अंगक्रिश बेहद भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मैच में 79 रन बनाए और इसके बाद युगांडा के खिलाफ 120 गेंदों पर 144 रन बनाए। ऐसे में आक्शन में इन पर भी नजर रहेगी।राज बावा आलराउंडर है और आइपीएल के लिए सबसे उपयुक्त अंडर-19 खिलाड़ी हैं। वह आराम से 3-4 ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं और साथ ही एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं।