उत्तर प्रदेश

आरोपी फरार, पासपोर्ट बनवाने के नाम पर करोड़ो की ठगी

लखनऊ. विभूतिखंड इलाके में गोमती नगर कालोनी के सी ब्लाक में तुर्की देश के लिये पासपोर्ट बनवाने के नाम पर करोड़ा रूपये के ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने सीवान के दीपू पाण्डेय की तहरीर पर ठगी का मुकदमा दर्ज किया है, वहीं मामलें में सभी आरोपी फरार है।
जानकारी के अनुसार गोमती नगर कालोनी के सी ब्लाक के 48 फ्लैट में कम्पनी सी व्लर्ड सर्विस चला रहे सुनील सिंह व उसके साथियों अभिषेक सिंह, रवि व अन्य ने करीब 600 लोगों को तुर्की देश भेजने के ​लिये करीब दो करोड़ पचास लाख रूपये लिये और इसके बाद बुद्धवार को कम्पनी में ताला डालकर सभी फरार हो गये। दोपहर बाद कम्पनी के बाद हंगामा करते हुये कुछ लोग सड़क पर आ गये तो मामला थाने पहुंचा। जहां पुलिस ने दीपू पाण्डेय की तहरीर पर धारा 420, 467,468 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विभूतिखंड पुलिस ने मामले में आरोपी बनाये गये सभी बदमाशों की तलाश में दबिश की है और उनके ठिकाने की तलाश कर रही है। वहीं आक्रोशित भीड़ को पुलिस ने समझाबुझा कर वापस भेज दिया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button