main slideउत्तर प्रदेश

स्‍वाति सिंह की भाभी बोलीं- दया अच्‍छे इंसान; बेटे का कराऊंगी DNA टेस्‍ट, DB XLV

लखनऊ.पूर्व बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह के बारे में उनकी भाभी आशा सिंह ने  मीडिया में पहली बार कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आशा सिंह ने बताया कि वह स्वाति सिंह के भाई पुनीत सिंह की पहली पत्नी हैं। ससुराल में उन्हें घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ता था। बातचीत के दौरान उन्होंने दयाशंकर सिंह को एक अच्छा इंसान बताया। अब उन्‍होंने कोर्ट में अपने बेटे और पुनीत के डीएनए सैंपल मिलाने की बात कही है क्योंकि पुनीत और ससुराल वालों ने उनके 10 साल के बेटे आदि को अपना बेटा मानने से इनकार कर दिया है।आशा सिंह को ऐसे किया जाता था परे शान…
– आशा सिंह ने बताया, ‘मेरी पुनीत सिंह से 18 मई 2005 को शादी हुई थी। एक महीने बाद सास ने मुझे किचन के कामों में टोकना शुरू कर दिया।’
– ‘स्वाति सिंह ने इसमें उनका पूरा साथ दिया।’
– ‘मेरे पति पुनीत एचडीएफसी में मैनेजर के पद पर काम करते थे। जब वह रोज शाम को ऑफिस से घर वापस आते तो सास मेरे बारे में उनसे झूठी शिकायतें करती थीं।
– ‘इस पर पुनीत मुझे बहुत मारते थे।’
सास कहती थीं- मायके से लाओ अपना हिस्सा
– आशा ने बताया, ‘हम 4 भाई-बहन हैं। बड़ी बहन पूनम सिंह गोरखपुर में सरकारी टीचर हैं।’
– ‘भाई दीपक सिंह पेप्‍सिको इलाहाबाद में सीनियर अकाउंटेंट हैं। दूसरे भाई प्रवीन सिह इंडियन एयरफोर्स चंडीगढ़ में तैनात हैं।’
– ‘पिता स्वर्गीय जर्नादन सिंह के बाद दोनों भाइयों के नाम प्रॉपर्टी आ गई, लेकिन सास हमेशा कहती थीं कि मायके से अपना एक चौथाई हिस्सा लेकर आओ।’
– ‘इस संबंध में मैंने 2008 में लखनऊ के आशियाना थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें स्वाति सिंह और सास दोनों को दहेज प्रताड़ना का आरोपी बनाया।’
– ‘इसमें उन्होंने लिखा कि मुझे ससुराल वाले 3 लाख रुपए लाने के लिए परेशान करते थे।’
– ‘ये भी कहते थे कि हमारे यहां राजनाथ सिंह और कलराज मिश्र आते हैं। तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी।’
पागल घोषित करने की भी हुई कोशिश, अबबेटे का कराऊंगी डीएनए टेस्ट

– आशा सिंह ने बताया, ‘मेरे पति, स्वाति सिंह और सास ने मिलकर मुझे पागल घोषित करने की भी कोशिश की।’
– ‘उस समय समझ में नहीं आया कि ऐसा क्यों हुआ। बाद में मीडिया के जरिए पुनीत सिंह की दूसरी शादी करने की बात पता चली।’
– ‘अब मैं कोर्ट में अपने 10 साल के बेटे आदि और पुनीत के डीएनए सैंपल मिलाऊंगी। ऐसा इसलिए करना पड़ रहा है, क्योंकि पुनीत और ससुराल वालों ने मेरे बेटे को अपना बेटा मानने से इनकार कर दिया है।’
– ‘आदि की शक्ल पुनीत पर ही गई है। उसका 29 जनवरी 2006 को जन्म हुआ था।’
– ‘हमारी शादी के 9 महीने से पहले ही प्री मेच्योर डिलीवरी के चलते ससुराल वालों ने मेरे चरित्र पर आरोप लगा दिया।’
स्‍वाति सिंह चर्चा में कैसे आईं?
– दरअसल, बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्‍यक्ष दयाशंकर सिंह कुछ दिनों पहले मऊ में एक प्रोग्राम में गए थे।
– यहां उन्होंने कहा कि मायावती एक बड़ी लीडर हैं और तीन बार सीएम रह चुकी हैं।
– मायावती किसी को एक करोड़ रुपए में टिकट देती हैं। अगर कोई एक घंटे बाद ही दो करोड़ देता है तो उसको टिकट दे देती हैं और शाम को अगर कोई तीन करोड़ देने वाला मिलता है तो उसे दे देती हैं।
– आज उनका चरित्र (…) से भी बदतर है।
– इस बयान के बाद देश के कई राज्‍यों में बवाल मच गया था।
– बसपाइयों ने लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान बैनरों पर दयाशंकर, उनकी बहन और बेटी के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी थीं।
– इसके जवाब में दयाशंकर की पत्‍नी स्‍वाति सिंह ने बीएसपी पर जमकर निशाना साधा और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
– इस दौरान मायावती और दयाशंकर की पत्नी के बीच खूब बयानबाजी भी हुई। मायावती ने गाली के विरोध में गाली देने पर अपने वर्कर्स का बचाव किया।
– उन्होंने कहा कि ऐसा दयाशंकर को एहसास दिलाने के लिए कहा गया।
मायावती ने क्या कहा था?
– मायावती ने कहा, ”हमारे लोगों ने उनके (दयाशंकर) खिलाफ नारे इसलिए लगाए, क्योंकि उनकी नेता (खुद मायावती) भी किसी की बेटी-बहन हैं। उनके परिवार को आना चाहिए था मीडिया में। विरोध करना चाहिए था। लेकिन वे नहीं आए। लोगों में गुस्सा था। आक्रोश था।”
– मायावती के बयान पर दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह ने कहा, ”अगर मायावतीजी की ये मेंटिलिटी है तो वो सबक सिखाने के लिए हमें मरवा भी देंगी? उनके कार्यकर्ता हमें मार भी देंगे और वो यही बोलेंगी कि सबक सिखाने के लिए किया गया?”

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button