बडी खबरें

सरपंच बोले-माहौल ठीक है ‘उड़ता पंजाब’ में दिखाए गांव पुलिस रिकॉर्ड में तस्करों के

तरनतारन ।पंजाब की राजनीति में उबाल लाने वाली फिल्म उड़ता पंजाब शुक्रवार को रिलीज हो गई। फिल्म में पंजाब के चार गांव हवेलियां, सुर सिंह, सुलतानपुरा और सरोता का नाम आया वहीं, ड्रग रैकेट के किंग पिन के तौर पर पहलवान नामक एक राजनीतिज्ञ का नाम आया है। पंजाब के जिन गांवों के हालात पर यह फिल्म बनी है, वहां के सरपंच गांव को नशे से कोसों दूर बता रहे हैं। असल में इन गांवों के हालात फिल्म में बताए हालात से भी ज्यादा बदतर हैं। इस सब का सबूत है संबंधित थानों का रिकॉर्ड और नशे से खत्म हो रहे परिवार।
हवेलियां गांव की सरपंच सुखराज कौर ने कहा कि फिल्म में नशे का गांव दिखाकर हमारे गांव को बदनाम किया गया है। हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है। कुछ लोग ऐसा कर सियासी रोटियां सेंकते हैं। फिल्म में अधिकांश सीन सुर सिंह गांव के हैं। यहां का नशामुक्ति केंद्र सुर सिंह का सरकारी अस्पताल है। यहां के सरपंच गुरदलेर सिंह कहते हैं गांव का पहलवान करतार सिंह सात बार विश्व चैंपियन बना है, नशा कहां है? नशे के कारोबार का सरगना पहलवान नामक व्यक्ति है। वह एमएलए दिखाया गया है। वह हर नाके पर 10 हजार रुपए नशे के ट्रक पास करवाने के देता है। हकीकत में तरनतारन क्षेत्र में पहलवान नाम स्मगलर 1992 में नामजद हुआ था। दिग्गज नेताओं से उसकी रिश्तेदारी थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button