बडी खबरें
वुमन जर्नलिस्ट्स पर भद्दे कमेंट करने का आरोप, अभिजीत के खिलाफ शिकायत
मुंबई.वुमन जर्नलिस्ट पर भद्दे कमेंट्स करने के आरोप में सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के खिलाफ मुंबई के एक थाने में शिकायत दर्ज हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर वॉर छिड़ने के बाद सिंगर ने कुछ दिन पहले दो वुमन जर्नलिस्ट के लिए गालियां लिखीं। इनमें एक वेबपोर्टल की एडिटर भी शामिल है। पुलिस ने मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। क्या है मामला…
– दरअसल, कुछ दिन पहले चेन्नई में इन्फोसिस इम्प्लॉई स्वाति के मर्डर को लव जिहाद बताकर अभिजीत ने ट्वीट किया था।
– इसके बाद दिल्ली और मुंबई की दो वुमन जर्नलिस्ट के साथ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया था।
– एक जर्नलिस्ट ने अभिजीत के लिए लिखा, ”पाकिस्तानियों के भारतीय बनने की जलन है, क्योंकि इन्हें काम नहीं मिल रहा।”
– एक जर्नलिस्ट ने अभिजीत के लिए लिखा, ”पाकिस्तानियों के भारतीय बनने की जलन है, क्योंकि इन्हें काम नहीं मिल रहा।”
– जर्नलिस्ट ने रविवार को कहा, ”सिंगर अपनी कट्टर सोच के लिए जाने जाते हैं। केस को लव जिहाद बताकर माहौल खराब करना चाहते हैं।”
– ”स्वाति और उसके मर्डर का आरोपी एक ही धर्म से है तो ये लव जिहाद कैसे हुआ।”
विवाद के बाद सिंगर ने क्या कहा?
– अभिजीत ने कहा, ”जर्नलिस्ट ने मेरे लिए शर्मनाक बातें कहीं, मैंने सिर्फ इसका जवाब दिया। मैं कोई नेता नहीं हूं कि कुछ लिखने से पहले इतना सोचूं।”
हिट एंड रन को लेकर भी किए थे ट्वीट
– हिट एंड रन केस में सलमान खान को सजा सुनाए जाने के बाद भी अभिजीत ने कई शर्मनाक ट्वीट किए थे।
– अभिजीत ने ट्वीट किया था, ”कुत्ता रोड पर सोएगा तो कुत्ते की ही मौत मरेगा, सड़कें गरीब के बाप की नहीं हैं। मैं एक साल बेघर रहा लेकिन कभी सड़क पर नहीं सोया।”
– दूसरा ट्विट किया था, ”बीइंग सलमान खान का सपोर्ट करें। सड़कें सोने के लिए नहीं, ड्राइवर या शराब की गलती नहीं है।’
– ”आत्महत्या अपराध है और फुटपाथ पर सोना भी अपराध है। मुंबई के फुटपाथ पर सोने का शौक है? अपने गांव में क्यों नहीं सोते।”
।