उत्तर प्रदेशराजनीति
यहां पैसा दीजिए और पद लीजिए, बसपा के नेशनल सेक्रेटरी ने छोड़ी पार्टी
फैजाबाद.सीनियर नेता और कई प्रदेशों के प्रभारी रहे बसपा के राष्ट्रीय सचिव परमदेव यादव ने रविवार को पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया। इस दौरान उन्होंने मायावती पर गंभीर आरोप भी लगाए। यादव ने कहा कि बसपा परचून की दुकान बन गई है। पार्टी में पद, रुपए से बिकता है। पैसा दीजिए और पद लीजिए। मायावती से मिलने के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं। यादव ने मायावती पर व्यक्तिगत रूप से आरोप लगाते हुए कहा कि मायावती खुद को भगवान के बाद दूसरे नंबर पर मानती हैं। बता दें, परमदेव बसपा के पुराने नेता हैं और वेस्ट बंगाल व झारखंड के प्रभारी भी रह चुके हैं। संभावना जताई जा रही है कि वह सोमवार को बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैंं। गौरतलब है कि इसके पहले स्वामी प्रसाद मौर्या और कई अन्य नेता पार्टी छोड़ चुके हैं।