खेल

फेडरर का सपना फिर टूटा, सेमीफाइनल में राओनिक ने दी मात: विंबलडन

लंदन. कनाडा के मिलोस राओनिक ने स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के मेन्स सिंगल्स फाइनल में पहुंचने के साथ ही इतिहास रच दिया। राओनिक ने ये मैच 6-3, 6-7, 4-6, 7-5, 6-3 से जीता। फाइनल में उनका सामना ब्रिटेन के एंडी मरे से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में चेक रिपब्लिक के टॉमस बेर्डिच को 6-3, 6-3, 6-3 से हराया।फिर टूटा फेडरर का सपना…
– छठी सीड राओनिक विंबलडन के फाइनल में पहुंचने वाले कनाडा के पहले प्लेयर बन गए हैं। उनका यह पहला ग्रेंडस्लैम फाइनल है।
– राओनिक ने तीसरी सीड फेडरर को तीन घंटे 24 मिनट में हराकर उन्हें एक बार फिर 18वें ग्रेंडस्लैम खिताब से दूर कर दिया।
– सात बार विंबलडन चैम्पियन रह चुके फेडरर ने अपना आखिरी ग्रेंडस्लैम 2012 में इसी कोर्ट पर जीता था। लेकिन उसके बाद से वे अबतक कोई ग्रेंडस्लैम नहीं जीत पाएं हैं।
– फेडरर पिछले दो साल यहां सर्बिया के नोवाक जोकोविच से हारे थे लेकिन इस बार राओनिक ने उनका सेमीफाइनल में सपना तोड़ दिया।
फेडरर ने फिर गंवाया मौका
– फेडरर ने चौथे सेट में कुछ गलतियां कीं। उन्होंने पहला सेट 3-6 से गंवाने के बाद दूसरा सेट टाई ब्रेक में (7-3) जीता।
– तीसरा सेट फेडरर ने 6-4 से जीतकर मैच में 2-1 की बढ़त बना ली।
– चौथे सेट में फेडरर ने तीन ब्रेक पॉइंट गंवाए और फिर 12वें गेम में अपनी सर्विस पर 40-0 से आगे होने के बावजूद उन्होंने सर्विस गंवा दी।
– फेडरर को पांचवें सेट के दौरान दाईं जांघ और बाएं घुटने पर चोट लगी। राओनिक ने पांचवें सेट की शुरूआत में ही फेडरर की सर्विस तोड़कर 3-1 की बढ़त बना ली।
– जबकि स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी को छठे गेम में भी दो ब्रेक प्वाइंट बचाने पड़े।
– कनाडा के मिलोस राओनिक ने ये मैच उस समय जीत लिया जब फेडरर ने फोरहैंड कोर्ट से बाहर मार दिया।
– फेडरर को इस तरह विंबलडन सेमीफाइनल में पहली बार हार का सामना करना पड़ा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button