मनोरंजन
पत्नी ने सुनाई लव स्टोरी, कपिल के शो पर सिद्धू ने अपनी WIFE को किया KISS
अमृतसर।कॉमेडियन और एक्टर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू जल्द ही कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में गेस्ट बनकर आने वाली हैं। यू-ट्यूब पर एपीसोड का एक प्रोमो अपलोड किया गया है। जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी शो में पहुंचती हैं। इसके बाद वे सिद्धू द्वारा महिलाओं पर की गई शायरियों का मजाक उड़ाती हैं। इस दौरान वे अपनी लव स्टोरी के बारे में भी बताती हैं। सिद्धू ने ऐसे किया था प्रपोज…
– नवजोत कौर सिद्धू बताती हैं कि जब वे कॉलेेज से घर आतीं थी तो सिद्धू उन्हें देखने के लिए धूप में खड़े होकर इंतजार करते थे।
– नवजोत कहती हैं कि सिद्धू ने उन्हें पटाने में बहुत टाइम लगाया और प्रपोज करने के एक साल बाद जन्म पत्री मिलाने की बात कहने लगे। जन्म पत्री मिलेगी तो ही शादी करूंगा।
– शो के दौरान दोनों के लिए एक रोमांटिक गाना भी बजाया जाता है। इस दौरान सिद्धू अपनी पत्नी के साथ डांस करने लगते हैं फिर उनके गालों पर किस कर लेते हैं। शो में सिद्धू की बेटी राबिया भी वहां मोजूद थीं।