बडी खबरें
जानें कैसे कायम की एक नई मिसाल, इन जुडवां बहनों ने किया ऐसा कमाल
इंदौर।एमपी की दो जुड़वां बहनों ने पूरे देश में एक नई मिसाल कायम की हैं। सोनिका और मोनिका सिंह का चयन एमपीपीएससी में एक साथ हुअा है। प्रशासनिक सेवा के इतिहास में ये पहली बार है जब दो जुडवां बहनों का चयन हुआ है। जानें क्या है पूरा मामला…
– धार के धामनोद में रहने वाली सोनिका और मोनिका जुडवां बहनें हैं। दो मिनट पहले जन्म लेने के कारण सोनिका बड़ी जबकि मोनिका छोटी है ।
– बचपन से ही दोनों बहने पढ़ने में काफी तेज है। दोनों ने इलेक्ट्राॅनिक्स और कम्युनिकेशन में बीटेक किया है।
– सोनिका -मोनिका के पिता एसपी सिंह भीकनगाव में एसडीएम हैं। सोनिका बताती हैं कि पापा की प्रेरणा से उन दोनों ने बीटेक के बाद कार्पोरेट सेक्टर में जाने की जगह एडमिनिस्ट्रेशन में जाने का फैसला किया।
– 2015 की एग्जाम में छोटी बहन मोनिका डीएसपी पद के लिए सिलेक्ट हुई हैं जबकि सोनिका का चयन कमर्शियल टैक्स इंसपेक्टर के लिए हुआ है।
– मोनिका फिलहाल बड़वानी के कोतवाली थाने में SI के पद पर पदस्थ हैं।